कांग्रेस ने राहुल गांधी, सोनिया गांधी और अन्य पार्टी नेताओं के खिलाफ ईडी की ओर से नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग केस में दाखिल चार्जशीट को लेकर देशव्यापी विरोध का ऐलान किया है. पार्टी ने इस संबंध में सभी प्रदेश कांग्रेस समितियों (PCCs) को सर्कुलर जारी किया है.
‘अपने-अपने राज्यों में ED दफ्तर के बाहर प्रदर्शन करें’
कांग्रेस ने निर्देश दिया है कि प्रदेश समितियां अपने-अपने राज्यों में स्थित प्रवर्तन निदेशालय (ED) के दफ्तरों के बाहर प्रदर्शन करें. कांग्रेस का आरोप है कि गांधी परिवार को राजनीतिक प्रतिशोध के तहत निशाना बनाया जा रहा है और पार्टी इसका डटकर मुकाबला करेगी.
नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग केस में ईडी ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, सोनिया गांधी और कांग्रेस ओवरसीज प्रमुख सैम पित्रोदा के खिलाफ दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में प्रॉसिक्यूशन कंप्लेंट (चार्जशीट) दाखिल की है. ईडी ने इस मामले में चार्जशीट में सुमन दुबे और अन्य लोगों का नाम भी शामिल किया है.
64 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त
चार्जशीट पर संज्ञान लेने की सुनवाई 25 अप्रैल को तय की गई है. इस मामले में ईडी पहले ही 64 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति जब्त कर चुकी है. ईडी द्वारा राहुल, सोनिया गांधी और अन्य के खिलाफ PMLA की धारा 44 और 45 के तहत शिकायत दर्ज की गई है, जिसमें आरोप लगाया है कि आरोपी व्यक्तियों ने धारा 3 के तहत मनी लॉन्ड्रिंग का अपराध किया है.
ईडी को निर्देश दिया गया है कि शिकायत और संबंधित कागजों की साफ-सुथरी कॉपी और ओसीआर (रीडेबल) कॉपी अगली सुनवाई से पहले अदालत में दाखिल करें. कांग्रेस नेताओं ने ईडी की कार्रवाई पर सवाल खड़े किए हैं और केंद्र सरकार पर निशाना साधा है.