Vayam Bharat

सरकार की सदबुद्धि के लिए पूजा-पाठ करेगी कांग्रेस, अतिथि शिक्षकों के मामले पर बोले जीतू पटवारी

भोपाल : कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने भोपाल में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में शिक्षा मंत्री के बयान पर आपत्ति जताई. उन्होंने कहा, ” स्कूल शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप ने बयान दिया कि अतिथि शिक्षक मेहमान बनकर आए हैं, लेकिन मेहमान तो ये सरकार है. मेहमान बनकर अतिथि शिक्षक नहीं गए थे, सरकार की नीतियों में कमियां थी, इसलिए वे स्कूल शिक्षा मंत्री के पास गए थे. लगातार भर्तियां हो रही हैं, तो उसमें सरकार को अतिथि शिक्षकों के लिए प्रावधान करने चाहिए.”

Advertisement

20 साल से स्कूलों की वहीं हालत : पटवारी

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने आरोप लगाते हुए कहा, ” बीजेपी की सरकार को प्रदेश में 20 साल हो गए, इसके बाद भी बीजेपी प्रदेश की स्कूल शिक्षा व्यवस्था को सुधार नहीं पाई. शिक्षा विभाग के पोर्टल के हिसाब से 47 हजार स्कूलों में सिर्फ एक टीचर हैं. पूरे प्रदेश में 6858 में से 420 स्कूल सिर्फ शिवपुरी में हैं, जहां के सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा था कि अतिथि शिक्षकों के साथ न्याय नहीं हुआ तो मैं सडक पर आ जाऊंगा. उन्होंने सरकार गिरा दी, उसी शिवपुरी में यह हालात हैं.

ये कैसा स्कूल चलो अभियान?

जीतू पटवारी ने आगे कहा, ” 46 जिलों के 1275 स्कूलों में एक भी शिक्षक नहीं है. पिछली बार की तुलना में स्कूलों का बजट बढ़ा दिया, लेकिन पिछले 5 सालों में स्कूल शिक्षा में 5 लाख बच्चे घट गए. यह आखिर सरकार का कैसा मैनेजमेंट है? यह प्रदेश में कैसा स्कूल चलो अभियान चलाया जा रहा है? प्रदेश में 92 हजार 695 स्कूलों में से 18 स्कूल क्षतिग्रस्त हैं. 2 हजार स्कूलों में बच्चों को बैठने के लिए क्लास नहीं है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा, ” शिक्षकों के अपमान के विरोध में एनएसयूआई, यूथ कांग्रेस और महिला कांग्रेस प्रदेश के स्कूलों में जाकर सदबुद्धि यज्ञ करेगी.”

Advertisements