छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार में हुए हिंसा के मामले में कांग्रेसी विधायक देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी को लेकर राजधानी रायपुर से लेकर बस्तर में सियासी घमासान मचा हुआ है, बस्तर से कांग्रेसी विधायक लखेश्वर बघेल ने आरोप लगाया है कि BJP सरकार ने षड्यंत्र रचकर देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी की है.
उन्होंने आरोप लगाया है कि मामले के मुख्य आरोपियों पर पुलिस कोई कार्यवाही नहीं कर रही है. जिसके विरोध में कांग्रेस शनिवार को प्रदेशभर में धरना प्रदर्शन करने जा रही है. वहीं, दूसरी तरफ कांग्रेस के आरोपों पर पलटवार करते हुए BJP के विधायक और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने कांग्रेस पार्टी को इस मामले में राजनीति नहीं करने की नसीहत दी है.
बस्तर विधानसभा के विधायक लखेश्वर बघेल ने आरोप लगाते हुए कहा है कि बलौदाबाजार हिंसा मामले में BJP के नेताओं ने षड्यंत्र के तहत विधायक देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी करवाई है और उन्हें जेल भेजा है. इस घटना से देवेंद्र यादव का कोई संबंध नहीं है. यह पूरी तरह से BJP का षड्यंत्र है. कांग्रेस विधायक दल के साथ ही प्रदेश कांग्रेस कमेटी इसकी निंदा करती है.
लखेश्वर बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ पुलिस की इंटेलिजेंस एजेंसियों को यह क्यों नहीं पता चला कि इतनी बड़ी घटना गयी है. पुलिस ने कोई बड़ी कार्यवाही नहीं की. बलौदाबाजार में घटी घटना में नागपुर से सैकड़ो की संख्या में लोग आए थे. उन्हें किसने बुलाया था यह जांच का विषय है, इन सब तथ्यों को लेकर और देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी के विरोध में 24 अगस्त को पूरे प्रदेश में धरना प्रदर्शन किया जाएगा, जिसको लेकर बस्तर में भी तैयारी पूरी कर ली गई है. उन्होंने कहा है कि देवेंद्र यादव की रिहाई नहीं होने पर आगे प्रदेश कांग्रेस कमेटी के द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा.
इधर बिल्हा विधानसभा के विधायक और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने लखेश्वर बघेल के आरोप पर पलटवार करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में अब कानून का राज है. कानून अपना काम करेगा. घटनास्थल पर वीडियो कैमरा व अन्य साक्ष्य पुलिस को उपलब्ध हुआ है. उसी के आधार पर पुलिस ने विधायक देवेंद्र यादव को नोटिस देकर बुलाया था, लेकिन विधायक देवेंद्र यादव पुलिस के समक्ष प्रस्तुत नहीं हुए, जिसके बाद उनकी गिरफ्तारी की कार्रवाई हुई है.
धरमलाल कौशिक ने कहा कि कानून से बड़ा कोई नहीं है. कांग्रेस को इस मामले में राजनीति नही करना चाहिए, बल्कि कानून का पालन करना चाहिए. बलौदाबाजार की ऐतिहासिक घटना जिसमें कलेक्ट्रेट व एसपी कार्यालय को जलाया गया है. इसमें कांग्रेस के लोगों ने ही इतने बड़े दुस्साहस का काम किया है. BJP विधायक धरमलाल कौशिक ने कहा कि जो कानून के दायरे में आएगा उस पर कार्रवाई की जाएगी.