बिहार: राहुल गांधी की मौजूदगी में भिड़े कांग्रेस कार्यकर्ता, पिटाई और गुटबाजी से मचा हंगामा

एक दिन के बिहार दौर पर गए कांग्रेस नेता राहुल गांधी के कार्यक्रम में कांग्रेस कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए और जमकर हंगामा हुआ. दरअसल पटना के सदाकत आश्रम में रविवार को उस समय बवाल हुआ जब राहुल गांधी पार्टी दफ्तर पहुंचे थे.

Advertisement

कार्यक्रम के दौरान गुटबाजी खुलकर सामने आ गई और देखते ही देखते विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. मौके पर मौजूद कांग्रेस के कुछ कार्यकर्ताओं ने एक अन्य कार्यकर्ता की जमकर पिटाई कर दी, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया.

राहुल के सामने मारपीट

राहुल गांधी रविवार को एक दिवसीय दौरे पर बिहार पहुंचे थे. पटना स्थित श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में कार्यक्रम में भाग लेने के बाद वो पार्टी दफ्तर सदाकत आश्रम पहुंचे थे, जहां पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं के साथ ‘हर घर कांग्रेस का झंडा’ अभियान सहित अन्य रणनीतियों पर संवाद होना था. लेकिन कार्यक्रम के बीच अचानक कार्यकर्ताओं के दो गुटों में किसी बात को लेकर बहस शुरू हो गई, जो जल्द ही मारपीट में बदल गई.

खुलकर सामने आ गई पार्टी में गुटबाजी

स्थानीय नेताओं के मुताबिक यह विवाद लंबे समय से चल रही गुटबाजी का परिणाम था. कार्यक्रम में मौजूद वरिष्ठ नेताओं के समझाने-बुझाने के बावजूद कार्यकर्ताओं का गुस्सा शांत नहीं हुआ और एक गुट ने मंच के पास मौजूद एक कार्यकर्ता पर हमला कर दिया. यह सब राहुल गांधी के सामने ही घटित हुआ.

कार्यक्रम को बीच में समाप्त कर निकल गए राहुल गांधी

राहुल गांधी ने स्थिति को देखते हुए कार्यक्रम को बीच में ही समाप्त कर दिया और सुरक्षा के बीच सदाकत आश्रम से रवाना हो गए. इस घटना से कांग्रेस की अंदरूनी कलह एक बार फिर उजागर हो गई है. जहां एक ओर पार्टी विधानसभा चुनाव को लेकर संगठन को मजबूत करने की कोशिश में जुटी है वहीं इस घटना से पार्टी का कलह सबके सामने आ गया.

घटना के बाद बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार ने मीडिया से बातचीत में कहा कि ऐसी घटनाएं दुर्भाग्यपूर्ण हैं और इसकी जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी का दौरा कार्यकर्ताओं को प्रेरित करने और संगठन को नए ऊर्जा देने के उद्देश्य से था, लेकिन कुछ असामाजिक तत्वों ने माहौल बिगाड़ने की कोशिश की.

Advertisements