देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस का दिल्ली में नया राष्ट्रीय मुख्यालय बनकर तैयार हो चुका है. अब तक कांग्रेस के मुख्यालय का पता 24, अकबर रोड हुआ करता था. लेकिन अब पार्टी का नया ठिकाना नई दिल्ली में 9ए, कोटला रोड पर होगा. इसका ऑफिस का नाम इंदिरा गांधी भवन रखा गया है. कांग्रेस ने रविवार को ऐलान किया कि 9ए, कोटला रोड, नई दिल्ली में स्थित नए मुख्यालय, इंदिरा गांधी भवन का उद्घाटन 15 जनवरी को सुबह 10 बजे एक भव्य समारोह में किया जाएगा.
बता दें कि इस नए मुख्यालय का उद्घाटन कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी करेंगी. इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी भी मौजूद रहेंगे.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
इंदिरा भवन होगा नए मुख्यालय का नाम
नए AICC मुख्यालय का नाम भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के नाम पर रखा गया है. महात्मा गांधी, जवाहरलाल नेहरू और सरदार पटेल जैसे दिग्गजों के नेतृत्व में भारत के स्वतंत्रता आंदोलन का नेतृत्व करने वाली पार्टी के रूप में, कांग्रेस एक आधुनिक, लोकतांत्रिक और न्यायसंगत भारत के निर्माण के प्रति अपने समर्पण पर दृढ़ रही है.
400 नेताओं को किया आमंत्रित
समारोह में भाग लेने के लिए लगभग 400 शीर्ष नेताओं को आमंत्रित किया गया है, जिनमें कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) के सदस्य, स्थायी और विशेष आमंत्रित सदस्य, प्रदेश कांग्रेस समिति (पीसीसी) के अध्यक्ष, कांग्रेस विधायक दल (सीएलपी) के नेता, दोनों पक्षों के संसद सदस्य शामिल हैं. लोकसभा और राज्यसभा, एआईसीसी सचिव, संयुक्त सचिव और विभागों और प्रकोष्ठों के प्रमुख, पूर्व मुख्यमंत्री, पीसीसी अध्यक्ष, सीएलपी नेता, केंद्रीय मंत्री और एआईसीसी के महासचिव भी प्रमुख आमंत्रितों में से हैं.
आधुनिक सुविधाओं से लैस कांग्रेस मुख्यालय
इंदिरा गांधी भवन को पार्टी और उसके नेताओं की बढ़ती जरूरतों को पूरा करने के लिए डिज़ाइन किया गया है, जिसमें प्रशासनिक, संगठनात्मक और रणनीतिक गतिविधियों का समर्थन करने के लिए आधुनिक सुविधाएं शामिल हैं. यह भवन कांग्रेस पार्टी के अतीत को सम्मान देते हुए उसकी दूरदर्शी दृष्टि को दर्शाती है, जिसने भारत के राजनीतिक और सामाजिक ताने-बाने को आकार दिया है.