Vayam Bharat

‘कांग्रेस का झूठ बेनकाब हुआ’, कर्नाटक सरकार पर खड़गे के कमेंट पर पीएम मोदी का पोस्ट

कर्नाटक सरकार आर्थिक संकट से जूझ रही है. इसे लेकर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पार्टी नेताओं को खरी-खरी सुनाई है. इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कांग्रेस को घेरा है. पीएम मोदी ने कहा कि कर्नाटक में कांग्रेस पार्टी विकास करने की बजाय पार्टी की अंदरूनी राजनीति और लूट में व्यस्त है, इतना ही नहीं वे मौजूदा योजनाओं को भी वापस लेने जा रहे हैं. इतना ही नहीं वे मौजूदा योजनाओं को भी वापस लेने जा रहे हैं.

Advertisement

पीएम मोदी ने X पर एक पोस्ट में कहा कि देश के लोगों को झूठे वादों की कांग्रेस प्रायोजित संस्कृति के खिलाफ सतर्क रहना होगा. हमने हाल ही में देखा कि कैसे हरियाणा के लोगों ने उनके झूठ को खारिज कर दिया और एक ऐसी सरकार को पसंद किया जो स्थिर, प्रगति उन्मुख और कार्रवाई से प्रेरित हो. पूरे भारत में यह अहसास बढ़ रहा है कि कांग्रेस को वोट देना मतलब गैर-शासन, खराब अर्थव्यवस्था और बेमिसाल लूट के लिए वोट देना है. भारत के लोग विकास और प्रगति चाहते हैं, न कि वही पुराने कांग्रेस के फेक प्रॉमिस.

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में सरकारी कर्मचारियों को समय पर वेतन नहीं दिया जाता, तेलंगाना में किसान अपने वादे के मुताबिक छूट का इंतजार कर रहे हैं, इससे पहले छत्तीसगढ़ और राजस्थान में उन्होंने (कांग्रेस ने) कुछ भत्ते देने का वादा किया था, जो पांच साल तक लागू नहीं हुए. कांग्रेस किस तरह काम करती है, इसके कई उदाहरण हैं.

‘हिमाचल, कर्नाटक और तेलंगाना में बदतर है विकास की गति’

उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक और तेलंगाना में कांग्रेस की सरकारें हैं, वहां विकास की गति और वित्तीय सेहत बद से बदतर होती जा रही है. उनकी तथाकथित गारंटी अधूरी पड़ी है, जो इन राज्यों के लोगों के साथ एक भयानक धोखा है. ऐसी राजनीति का शिकार गरीब, युवा, किसान और महिलाएं हैं, जिन्हें इन वादों का लाभ नहीं मिल रहा है. कांग्रेस पार्टी को यह एहसास हो रहा है कि झूठे वादे करना तो आसान है, लेकिन उन्हें सही तरीके से लागू करना मुश्किल या असंभव है. वे अभियान दर अभियान लोगों से ऐसे वादे करते हैं, जिन्हें वे कभी पूरा नहीं कर पाएंगे. अब वे लोगों के सामने बुरी तरह बेनकाब हो गए हैं.

PM मोदी के पोस्ट पर सिद्धारमैया का पलटवार

पीएम मोदी के पोस्ट पर कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया ने पलटवार किया है. उन्होंने X पर एक पोस्ट में कहा कि पीएम मोदी, कांग्रेस पर उंगली उठाने से पहले, कर्नाटक में बीजेपी की विनाशकारी विरासत पर एक नज़र डालें. हम अपने लोगों से किए गए हर वादे को पूरा कर रहे हैं. 1.50 लाख रुपए से ज़्यादा के बजट के साथ सभी 5 गारंटी लागू की गई हैं.

क्या कहा था कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने?

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपनी पार्टी के नेताओं से कहा था कि उतनी ही गारंटी का वादा करें, जितना दे सकें. वरना सरकार दिवालियापन की तरफ चली जाएगी. खड़गे चुनाव अभियान में कांग्रेस के घोषणा पत्र के वादों पर चर्चा कर रहे थे. उन्होंने कहा कि आपने प्रदेश (कर्नाटक) में 5 गारंटी का वादा किया था. आपको देखकर हमने महाराष्ट्र में 5 गारंटी का वादा किया है. आज आपने बताया कि आप एक गारंटी रद्द कर देंगे. ऐसा लगता है कि आप सब अखबार नहीं पढ़ते, लेकिन मैंने अखबार पढ़ा, इसलिए बता रहा हूं. हम आपकी (कर्नाटक) सरकार के कार्यक्रमों को महाराष्ट्र में दोहराने के लिए काम कर रहे हैं. मैंने उनसे (महाराष्ट्र कांग्रेस नेताओं) कहा कि पांच, छह, सात या आठ गारंटी के वादे मत करो. इसके बजाय ऐसे वादे करो जो आपके बजट के अनुरूप हों.

Advertisements