राजस्थान : कांग्रेस का संगठन सृजन अभियान अब गति पकड़ रहा है। प्रदेशभर में चल रहे इस अभियान के तहत 50 जिलों में कांग्रेस जिलाध्यक्षों के चयन की प्रक्रिया जारी है. इसी क्रम में नवगठित डीडवाना–कुचामन जिले में पहली बार कांग्रेस जिलाध्यक्ष की नियुक्ति की प्रक्रिया की औपचारिक शुरुआत रविवार को हुई. यह कदम जिले के पुनर्गठन के बाद डीडवाना-कुचामन में कांग्रेस संगठन को नई दिशा देने के प्रयास के रूप में देखा जा रहा है.
इस अवसर पर AICC की केंद्रीय पर्यवेक्षक और पूर्व राज्यसभा सांसद डॉ. अमी याज्ञनिक ने डीडवाना पहुंचकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं से ‘वन-टू-वन’ फीडबैक लिया.कार्यक्रम में PCC पर्यवेक्षक डॉ. जाहिदा शबनम और कांग्रेस के पर्यावरण संरक्षण प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष सुशील पारीक भी मौजूद रहे.
कार्यकर्ताओं से सीधी बातचीत, संगठन सशक्तिकरण पर जोर
डॉ. अमी याज्ञनिक ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी के नेतृत्व में शुरू किया गया संगठन सृजन अभियान पार्टी को जमीनी स्तर पर सशक्त करने की दिशा में ऐतिहासिक पहल है.उन्होंने कहा, “जब जिलाध्यक्ष मजबूत, कर्मठ और निष्ठावान होंगे, तभी कांग्रेस का ढांचा और मजबूत होगा. यह अभियान सिर्फ पद बांटने का नहीं, बल्कि संगठन को नई ऊर्जा देने का प्रयास है.”
उन्होंने स्पष्ट किया कि जिलाध्यक्ष चयन में उम्मीदवार की पार्टी के प्रति निष्ठा, सक्रियता और जनसंपर्क क्षमता को प्राथमिकता दी जाएगी.यह आवश्यक नहीं कि उम्मीदवार पहले किसी संगठनात्मक पद पर रहा हो, लेकिन पार्टी के लिए कार्य करने का अनुभव ज़रूर होना चाहिए.
सुंदरम पैलेस में हुआ कांग्रेसजनों का बड़ा जमावड़ा
संगठन सृजन अभियान का यह महत्वपूर्ण कार्यक्रम डीडवाना के सुंदरम पैलेस में आयोजित हुआ, जिसमें जिले की सभी पांच विधानसभाओं — डीडवाना, कुचामन, मकराना, लाडनूं और परबतसर — से कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए. बैठक में मकराना विधायक और वर्तमान जिलाध्यक्ष जाकिर हुसैन गैसावत, लाडनूं विधायक मुकेश भाकर, परबतसर विधायक रामनिवास गावड़िया, महिला कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सारिका चौधरी, पूर्व विधायक महेंद्र चौधरी, पूर्व विधायक चेतन डूडी, तथा कुचामन नगर परिषद सभापति आसिफ खान सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, संगठन पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
पांच दिन तक चलेगी रायशुमारी
डॉ. याज्ञनिक ने बताया कि अगले पांच दिनों तक डीडवाना-कुचामन जिले में संगठन सृजन अभियान के तहत विस्तृत रायशुमारी की जाएगी. इसके बाद कांग्रेस जिलाध्यक्ष पद के लिए तीन नामों का पैनल तैयार कर AICC को भेजा जाएगा.
आवेदन प्रक्रिया और मानदंड
PCC पर्यवेक्षक डॉ. जाहिदा शबनम ने बताया कि जिलाध्यक्ष पद के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए तीन पेज का आवेदन पत्र तैयार किया गया है, जिसमें उनकी राजनीतिक सक्रियता, संगठनात्मक अनुभव और पार्टी योगदान से जुड़ी विस्तृत जानकारी मांगी गई है। पर्यवेक्षक टीम सभी ब्लॉक और नगर कांग्रेस अध्यक्षों से भी व्यक्तिगत रूप से चर्चा कर फीडबैक ले रही है।
वहीं PCC पर्यवेक्षक सुशील पारीक ने बताया कि राजस्थान के सभी 50 जिलों में एकसमान प्रक्रिया के तहत रायशुमारी की जा रही है.“पार्टी कार्यकर्ताओं, सामाजिक संगठनों और सिविल सोसाइटी के लोगों से बातचीत कर संगठन के लिए उपयुक्त चेहरों की पहचान की जाएगी.इसके बाद अंतिम निर्णय प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और AICC के साथ चर्चा के बाद होगा.”
गुटबाजी के सवाल पर सख्त प्रतिक्रिया
मीडिया से बातचीत में डॉ. अमी याज्ञनिक ने कांग्रेस में गुटबाजी के सवाल पर सख्त प्रतिक्रिया दी और कहा, “कांग्रेस में किसी तरह की गुटबाजी नहीं है। हमारे सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर संगठन को मजबूत करने के लिए काम कर रहे हैं। विपक्ष केवल भ्रम फैलाने की कोशिश कर रहा है।”
केंद्र सरकार पर GST रिफॉर्म को लेकर निशाना
इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार के GST रिफॉर्म पर भी तीखा प्रहार किया.उन्होंने कहा, “राहुल गांधी पिछले आठ साल से जिस GST सुधार की बात कर रहे थे, वही अब भाजपा सरकार लागू कर रही है, लेकिन देश के लोगों को उसके नाम पर गुमराह किया जा रहा है. ”
संगठन सृजन से चुनावी तैयारी को मजबूती
कार्यक्रम के अंत में मकराना विधायक जाकिर हुसैन गैसावत ने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य आगामी चुनावों से पहले कांग्रेस संगठन को एकजुट और सशक्त बनाना है। उन्होंने कहा कि डॉ. अमी याज्ञनिक और उनकी टीम के नेतृत्व में जिले में संगठनात्मक ऊर्जा का नया संचार होगा, जिससे कांग्रेस आने वाले चुनावों में बेहतर प्रदर्शन करेगी.