सीधी : मध्य प्रदेश में आगामी चुनावों को लेकर कांग्रेस ने अपना जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है. इसी कड़ी में राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल भैया, पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल एवं प्रदेश सह प्रभारी रणविजय सिंह का सीधी जिले में भव्य स्वागत किया गया. हजारों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नेताओं का ढोल-नगाड़ों और पुष्पवर्षा के साथ जोरदार अभिनंदन किया.
मोहानिया टनल से लेकर बहरी तक जगह-जगह स्वागत समारोह आयोजित किए गए, जहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जबरदस्त जोश देखने को मिला. इस अवसर पर कांग्रेस नेताओं ने भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए इसे जनविरोधी करार दिया.
सभा को संबोधित करते हुए हरीश चौधरी ने कहा, “विंध्य की भूमि हमेशा से संघर्ष की गवाह रही है. यहीं से प्रदेश में परिवर्तन की लहर उठेगी और भाजपा सरकार के खिलाफ निर्णायक संघर्ष की शुरुआत होगी.” उन्होंने कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर आगामी चुनावों में कांग्रेस की जीत सुनिश्चित करने का आह्वान किया.
पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने कहा, “कांग्रेस गरीबों, किसानों, युवाओं और महिलाओं के हक की लड़ाई लड़ रही है. भाजपा सरकार की वादाखिलाफी से जनता त्रस्त है और अब बदलाव का वक्त आ गया है. ”
पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल भैया ने कहा, “भाजपा सरकार की नीतियों से प्रदेश की जनता नाराज है. विंध्य और सीधी कांग्रेस की ताकत हैं, और हम परिवर्तन की इस लड़ाई में सबसे आगे रहेंगे.”
पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल ने भाजपा सरकार पर जनता के हितों पर कुठाराघात करने का आरोप लगाया, वहीं प्रदेश सह प्रभारी रणविजय सिंह ने कार्यकर्ताओं से घर-घर जाकर भाजपा की नाकामियों को उजागर करने का आह्वान किया.
जिला कांग्रेस अध्यक्ष ज्ञान सिंह ने कहा, “सीधी जिले का कांग्रेस संगठन जनता के अधिकारों की लड़ाई मजबूती से लड़ रहा है. हम भाजपा सरकार के जनविरोधी फैसलों के खिलाफ हमेशा आवाज उठाते रहेंगे.”
इस शक्ति प्रदर्शन में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, पदाधिकारी, ब्लॉक और मंडलम पदाधिकारी, विभिन्न संगठनों एवं प्रकोष्ठों के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद रहे. सभा के दौरान “कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद” के नारों से पूरा माहौल गूंज उठा, जिससे आगामी चुनावों में कांग्रेस के मजबूत दावेदारी के संकेत मिल रहे हैं.