नाबालिग से बदला लेने के लिए रची साजिश, इंस्टाग्राम पर फर्जी आईडी से की विवादित पोस्ट..

धर्म विशेष के खिलाफ इंटरनेट मीडिया में आपत्ति जनक टिप्पणी कर शहर की कानून व्यवस्था बिगाड़ने के मामले में नया मोड़ आ गया है। यह काम पुलिस द्वारा हिरासत में लिए गए नाबालिग ने नहीं, बल्कि शहर का ही यश शाह था। उसने इंस्टाग्राम पर नाबालिग की फर्जी आईडी बनाई थी।

Advertisement

वह इसके बाद हैदराबाद स्थित अपनी बहन के घर चला गया था। वहां से उसने 18 मार्च की रात अब्दुल ओवैश की आईडी पर फर्जी आईडी से चैटिंग कर आपत्ति जनक पोस्ट डाली थी।

नाबालिग से बदलना लेने के लिए की वारदात

  • एसपी देवेंद्र पाटीदार ने बताया कि आरोपित को हैदराबाद से गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि कुछ दिन पूर्व यश का नाबालिग से झगड़ा हुआ था, जिसके चलते वह रंजिश रखे हुए था। बदला लेने की नीयत से उसने यह काम किया था।
  • उल्लेखनीय है कि घटना की रात सवा दस बजे के आसपास सैकड़ों की संख्या में धर्म विशेष के लोग कोतवाली थाने पहुंच गए थे। जिससे शहर की कानून व्यवस्था बिगड़ने का खतरा पैदा हो गया था। पुलिस ने भीड़ को खदेड़ कर किसी तरह मामले को शांत कराया था।

मारपीट करने वाले चार लोगों पर केस दर्ज

  • इस घटना के बाद नाबलिग के घर बाई साहब की हवेली क्षेत्र पहुंचे लोगों ने उसके साथ मारपीट की थी, जिसके चलते पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ नामजद केस दर्ज किया है। 200 अन्य लोगों को भी मामले में सह आरोपी बनाया है।
  • एसपी देवेंद्र पाटीदार ने कहा है कि कानून हाथ में लेने का अधिकार किसी को नहीं है। इंटरनेट मीडिया पर आपत्ति जनक पोस्ट करने पर भी सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है।
Advertisements