साजिश या शरारत? बिजनौर में रेलवे ट्रैक पर रखे पत्थर, तेज रफ्तार से निकल गई ट्रेन, फिर…

यूपी के बिजनौर जिले में कुछ शरारती तत्वों ने रेलवे ट्रैक पर छोटे-छोटे पत्थर रख दिए. हालांकि, ट्रेन तेज रफ्तार से सुरक्षित निकल गई. जब ट्रेन के पहियों से पत्थर टकराने की आवाज आई तो ड्राइवर ने इसकी सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस बल मौके पर पहुंचा और घटना की जांच-पड़ताल शुरू की. मौके से पत्थर के टुकड़े मिले हैं.

गौरतलब है कि ये घटना ऐसे समय आई है जब देश के अलग-अलग हिस्सों से रेलवे ट्रैक पर कुछ न कुछ रखकर ट्रेन को पलटाने की साजिश की खबरें आ रही हैं. बीते दिनों रायबरेली, कानपुर, जौनपुर और बागपत जैसे जिलों से ऐसी ही घटनाएं सामने आई थीं. ऐसे में पुलिस बेहद बारीकी से हर पहलू की जांच कर रही है.

फिलहाल, बीते दिन बिजनौर में हुए इस मामले को लेकर राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने बयान दिया है. थाना प्रभारी पवन कुमार ने बताया कि सहारनपुर से मुरादाबाद जा रही मेमू ट्रेन जब गढ़मलपुर क्रॉसिंग पर पहुंची तो लोको पायलट और अन्य कर्मचारियों को ट्रैक पर पत्थर कुचले जाने की आवाज सुनाई दी. हालांकि ट्रेन सुरक्षित निकल गई थी. लोको पायलट ने बाद में ट्रेन के मुर्शदपुर स्टेशन पहुंचने पर जीआरपी को घटना की जानकारी दी.

न्यूज एजेंसी के मुताबिक, थाना प्रभारी ने आगे बताया कि घटनास्थल का निरीक्षण करने पर पता चला कि कुछ लोगों ने ट्रैक पर छोटे-छोटे पत्थर रखे थे, जिन्हें ट्रेन कुचल कर आगे निकल गई. अब जीआरपी इस बात की जांच कर रही है कि पत्थरों को बच्चों की शरारत के तौर पर ट्रैक पर रखा गया था या किसी साजिश के तहत.

Advertisements
Advertisement