रायबरेली : राज्यसभा सदस्य एवं सुरक्षा दिलाने के नाम पर सरेनी के पूर्व विधायक सुरेंद्र बहादुर सिंह के साथ सात करोड़ की ठगी का प्रयास हुआ. ठगों ने उन्हें जयपुर बुला लिया.जब उन्हें आशंका हुई तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी. इस पर जयपुर पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ लिया. पूर्व विधायक ने रायबरेली पुलिस को भी पूरे मामले से अवगत कराया. मामले में रायबरेली पुलिस जयपुर पुलिस का सहयोग कर रही है.
रायबरेली में तेजगांव के रहने वाले सुरेंद्र बहादुर सिंह सरेनी विधानसभा क्षेत्र से विधायक रहे हैं. पूर्व विधायक को कुछ लोगों ने राज्यसभा पहुंचाने और उन्हें सुरक्षा मुहैया करवाने की बात कही. इसके लिए सात करोड़ रुपये की मांग की गई. ठगों ने पूर्व विधायक को पहले अहमदाबाद बुलाया और फिर जयपुर बुला लिया. पूर्व विधायक जयपुर पहुंचे तो आशंका हुई. उन्हें लगा कि ये सब ठग हैं.
इसकी सूचना उन्होंने जयपुर पुलिस को दी. सूचना मिलते ही जयपुर पुलिस हरकत में आई और एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पूर्व विधायक ने रायबरेली के पुलिस कप्तान से भी संपर्क किया और मामले की पूरी जानकारी दी. रायबरेली पुलिस भी अब जयपुर पुलिस के संपर्क में है. जरूरत पड़ी तो रायबरेली की पुलिस टीम जयपुर जाएगी.
क्या बोले रायबरेली एसपी
पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह ने बताया कि पूर्व विधायक सुरेंद्र बहादुर सिंह ने जयपुर में ठगी के प्रयास मामले की जानकारी दी है. जयपुर पुलिस के साथ संपर्क में हैं.जो भी Oसहयोग होगा, उसे करेंगे. जरूरत पड़ी तो पुलिस टीम भी जाएगी.