श्योपुर में जमीन हड़पने की साजिश, विधवा और बेटी पर फरसा से जानलेवा हमला

श्योपुर : जिले के देहात थाना क्षेत्र में एक विधवा महिला और उसकी बेटी के साथ संपत्ति हड़पने की नीयत से की गई पिटाई का मामला सामने आया है.यहां परिवार के पिता पुत्र ने विधवा महिला और उसकी बेटी पर फरसा से जानलेवा हमला कर दिया है. मारपीट में विधवा महिला के शरीर और सिर में गंभीर चोट आई है और उसकी बेटी के कान और शरीर पर भी चोटें आई है.महिला ने मामले की शिकायत देहात थाने में दर्ज कराई है।पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है.

 

 

विधवा महिला के पति की मौत के बाद परिजनों की जमीन पर बिगड़ी नीयत 

विधवा महिला के दामाद माखन के अनुसार विधवा महिला प्रकाशी के पति की मौत काफी साल पहले हो गई थी.विधवा महिला के यहां एक ही बेटी है.उसके यहां कोई बेटा नहीं है इसी लिए बह अपनी बेटी को अपने साथ रखती हैं.परिवार के रामहेत और उसके बेटे संतोष की उसकी जमीन पर गंदी नीयत है यह लोग उस विधवा महिला की जमीन और घर को हथियाने का प्रयास कर रहे है. और उसे इस गांव से निकालने का प्रयास भी कर रहे है.

 

खेत पर पहुंची विधवा महिला और उसकी बेटी पर जानलेवा हमला 

विधवा महिला प्रकाशी बाई ने बताया कि बह अपनी बेटी फ़ौरंती के साथ तुलसेफ गांव में खेत पर पहुंची तभी परिवार के रामहेत और उसका पुत्र संतोष खेत पर आ पहुंचे और खेत की लेजम की बात को लेकर विवाद करने लगे.तभी विधवा महिला ने लेजम डालने की मना कर दी.

 

गुस्साए परिवार के रामहेत और उसके पुत्र ने लाठी डंडों और फरसा से मां और बेटी जानलेवा हमला कर दिया.जिससे मां और बेटी गंभीर रूप से घायल हो गए. घायल अवस्था में महिला का दामाद माखन दोनों को थाने में लेकर पहुंचा जहां पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी.

 

देहात थाना प्रभारी शशि तोमर ने बताया कि महिला की रिपोर्ट पर आरोपी रामहेत और उसके पुत्र संतोष के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

 

Advertisements