बिजनौर में पत्नी की हत्या की साजिश: साली से शादी करने के लिए दोस्त के साथ मिलकर की हत्या

बिजनौर: पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने एक खतरनाक साजिश के तहत पत्नी की हत्या करवाई. ताकि युवक अपनी साली से शादी कर सके. घटना में शामिल दोनों युवक, अकिंत सैनी और उसके दोस्त सचिन, ने मिलकर इस हत्या को अंजाम दिया.

Advertisement

 

यह मामला नगीना के रहने वाले अकिंत सैनी और उसकी पत्नी किरन से जुड़ा है. अकिंत अपनी साली को पसंद करता था और उससे शादी करना चाहता था, लेकिन किरन और अकिंत के बीच संतान न होने के कारण वह उदास रहता था.

 

6 मार्च को किरन अपने घर नजीबाबाद गई थी और 8 मार्च को अकिंत उसे वापस लाने बाइक से पहुंचा. रास्ते में रायपुर के पास पेट्रोल पंप पर पेट्रोल डलवाने के बहाने अकिंत ने किरन को सड़क पर उतार दिया. इस दौरान सचिन, जो अकिंत का पुराना दोस्त था, अपनी कार से आया और जानबूझकर किरन को कुचल दिया.

 

अकिंत ने इस घटना को एक दुर्घटना के रूप में पेश करने की कोशिश की और नगीना देहात थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई. हालांकि, पेट्रोल पंप के सीसीटीवी फुटेज और फोन सर्विलांस के जरिए पुलिस ने सच्चाई का खुलासा किया.

 

15 दिनों की कड़ी जांच और पूछताछ के बाद पुलिस ने सचिन को गिरफ्तार किया, जिसने खुलासा किया कि दोनों ने मिलकर यह साजिश रची थी ताकि अकिंत को अपनी साली से शादी का मौका मिल सके.

 

एसपी देहात विनय कुमार सिंह ने पुष्टि की कि दोनों आरोपियों ने अपना अपराध कबूल कर लिया है और पुलिस ने आरोपी युवकों और गाड़ी को गिरफ्तार कर लिया है.

 

Advertisements