कोटा: कोटा शहर की नयापुरा थाना पुलिस में तैनात एक कांस्टेबल को गांजा तस्कर के साथ बार में शराब पीना भारी पड़ गया. कांस्टेबल खुशीराम चौधरी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ,जिसमें वह एक कुख्यात गांजा तस्कर कासिम के साथ बीयर बार में बैठकर शराब पीते नजर आया. मामले की गंभीरता को देखते हुए कोटा शहर की पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने कांस्टेबल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.
पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने बताया कि वायरल वीडियो की जानकारी मिलते ही मामले की जांच कराई गई. जांच में पुष्टि हुई कि नयापुरा थाने में तैनात कांस्टेबल खुशीराम चौधरी गांजा तस्कर कासिम के साथ बार में बैठा था और दोनों शराब पी रहे थे. यह आचरण एक पुलिसकर्मी की गरिमा और जिम्मेदारी के सर्वथा विरुद्ध है.
गंभीर लापरवाही मानते हुए कांस्टेबल खुशीराम को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है. मामले की जांच उच्च अधिकारियों को सौंपी गई है. जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की विभागीय कार्रवाई की जाएगी.एसपी तेजस्विनी गौतम ने साफ शब्दों में कहा कि अवैध मादक पदार्थों की तस्करी या तस्करों से किसी भी प्रकार का संबंध रखने वाले पुलिसकर्मियों या अन्य व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. पुलिस विभाग में अनुशासनहीनता और आपराधिक तत्वों से सांठगांठ किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
जानकारी के अनुसार कांस्टेबल खुशीराम चौधरी पिछले चार वर्षों से नयापुरा थाने में पदस्थापित था. वहीं जिस तस्कर कासिम के साथ वह शराब पीते पकड़ा गया, उस पर नयापुरा थाना व कुन्हाड़ी थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत चार से पांच गंभीर मुकदमे दर्ज हैं. कासिम कई बार जेल भी जा चुका है और कोटा शहर में सक्रिय मादक पदार्थ तस्करों में उसकी गिनती होती है. इस घटना के सामने आने के बाद विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. अब सबकी निगाहें इस मामले में होने वाली जांच और आगामी कार्रवाई पर टिकी हैं.