Jagdalpur: आरक्षक ने जहर खाकर की आत्महत्या, दंतेवाड़ा जिले के कारली में था पदस्थ, जांच में जुटी पुलिस

दंतेवाड़ा जिले के कारली पुलिस लाइन में पदस्थ आरक्षक ने अज्ञात कारणों के चलते जहर का सेवन कर लिया, जिसे बेहतर उपचार के लिए मौके पर पहुँची पुलिस टीम व स्वास्थ्य विभाग ने जांच करने पर उसकी मौत होने की बात बताई गई।

Advertisement

मामले की जानकारी देते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दंतेवाड़ा जिले के कारली में पदस्थ आरक्षक अपने घर गढमिरी में था, अचानक से बुधवार को परिजनों ने बताया कि आरक्षक महेश मड़कामी जो पुलिस लाइन कारली में कार्यरत है वह अपने घर के बिस्तर में अचेत अवस्था में अपने घर में पड़ा हुआ है, सूचना पर डीएसपी गोविंद दीवान एवं थाने का बल, स्वास्थ्य विभाग के स्टाफ मौके पर पहुंचे एवं जांच करने पर मृत्यु होना पाया गया, इसके अलावा मृतक के शव के पास जहर डब्बा भी मिला है, प्रथम दृष्टया में मामला व्यक्तिगत कारणों से आत्महत्या प्रतीत हो रहा है, मामले में मर्ग कायम कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।

 

Advertisements