Uttar Pradesh: जिला कारागार में तैनात आरक्षी की तीन मंजिला आवास की छत से गिरकर मौत हो गई. वह जेल परिसर में बने सरकारी आवास में रह रहा था. रविवार को संदिग्ध हालात में उसकी मौत हो गई.
श्रावस्ती जिला कारागार में तैनात आरक्षी रविवार दोपहर संदिग्ध परिस्थितियों में अपने तीन मंजिला आवास की छत से नीचे गिर गया। उसे जेल आरक्षियों ने एंबुलेंस से संयुक्त जिला चिकित्सालय भिनगा पहुंचाया. यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
गोरखपुर जिले के शाहपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जंगल सालिगराम पुरवा निवासी अभिषेक बच्चन (28) 2011 बैच में कारागार आरक्षी के पद पर नियुक्त हुआ था। मौजूदा समय वह जिला कारागार भिनगा में तैनात था। अभिषेक का अब तक विवाह नहीं हुआ था. वह जेल परिसर में बने सरकारी आवास में रह रहा था.
रविवार दोपहर बाद संदिग्ध परिस्थितियों में आवास की तीसरी मंजिल की छत से नीचे गिर गया। आसपास रह रहे आरक्षियों ने एंबुलेंस से उसे संयुक्त जिला चिकित्सालय स्थित इमरजेंसी वार्ड पहुंचाया। यहां मौजूद चिकित्सकों ने अभिषेक को मृत घोषित कर दिया।, मामले की सूचना पाकर मौके पर काफी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ भी एकत्र हो गई.
चिकित्सक की सूचना पर पहुंची भिनगा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं मौके पर मौजूद जेल अधीक्षक आशीष रंजन का कहना है कि मृतक आरक्षी के परिवार को घटना की जानकारी दे दी गई है.