मैहर में कॉन्स्टेबल ने पारिवारिक विवाद के कारण डिप्रेशन में लगाईं फांसी: फोन पर कहा- जिंदा नहीं रहना चाहता, गेट तोड़कर निकाला गया शव

मध्यप्रदेश: मैहर के अमरपाटन थाने में पदस्थ आरक्षक संजय यादव का शव शनिवार की शाम पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया. परिवारजन अंतिम संस्कार के लिए शव को यूपी के चंदौली ले गए. शुक्रवार रात करीब 12 बजे मृतक के परिजन पहुंचे थे. रामनगर थाना प्रभारी विजय त्रिपाठी के अनुसार, प्रारंभिक जांच में यह मामला डिप्रेशन और पारिवारिक विवाद के कारण आत्महत्या का लग रहा है.

बता दें कि मैहर के रामनगर थाना परिसर के सरकारी क्वॉर्टर में रहने वाले पुलिस आरक्षक संजय यादव ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. 15 अगस्त की दोपहर 2 बजे शव फांसी के फंदे से लटका मिला. संजय यादव की पत्नी और बच्चे त्योहार के कारण गांव गए थे. घटना से पहले संजय ने घर फोन किया. उन्होंने कहा कि अब जीवित नहीं रहना चाहता. इसके बाद फोन बंद कर दिया.

परिजनों ने चिंतित होकर संजय के साथी पुलिसकर्मी राजेश यादव से संपर्क किया. राजेश जब संजय के आवास पहुंचे तो दरवाजा बंद था. कई बार आवाज देने के बाद भी कोई जवाब नहीं मिला. परिजनों के कहने पर गेट तोड़ा गया. अंदर संजय का शव फांसी पर लटका मिला. सूत्रों के अनुसार, संजय यादव कुछ समय से आर्थिक परेशानियों से जूझ रहे थे. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कमरे को सील कर दिया और आत्महत्या के कारणों की जांच शुरू कर दी हैं.

Advertisements
Advertisement