फलोदी ASP ऑफिस में तैनात कॉन्स्टेबल टांके में गिरा, मौत:ड्यूटी के लिए तैयार होते समय पैर फिसला, राजकीय सम्मान से किया अंतिम संस्कार

फलोदी ASP ऑफिस में तैनात एक कॉन्स्टेबल की घर में बने पानी के टांके में गिरने से मौत हो गई। मंगलवार सुबह करीब 6 बजे ड्यूटी के लिए तैयार होते समय पैर फिसलने से वे टांके में गिर पड़े। परिजनों ने उन्हें बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। कॉन्स्टेबल अशोक भादू के शव को फलोदी पुलिस ले लाया गया। जहां पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों ने श्रद्धांजलि दी। शव को पैतृक गांव ले जाया जाएगा, जहां राजकीय सम्मान से अंतिम संस्कार किया गया।

SP कुंदन कंवरिया ने बताया-

फलोदी के गांव हनुमानपुरा (ग्राम पंचायत उग्रास) निवासी अशोक भादू पुत्र कानाराम, फलोदी ASP ऑफिस में तैनात थे। मंगलवार सुबह ड्यूटी के लिए तैयार होते समय यह हादसा हुआ। पैर फिसलने से वे घर में बने पानी के टांके में गिर गए। परिजनों ने उन्हें बाहर निकालकर नजदीकी पोकरण (जैसलमेर) के सरकारी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। कॉन्स्टेबल के शव को पोकरण हॉस्पिटल से फलोदी पुलिस लाइन लाया गया। जहां जहां पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों ने श्रद्धांजलि दी। शव को पैतृक गांव ले जाया गया। जहां राजकीय सम्मान से अंतिम संस्कार किया गया।

एक साल पहले ही बनाया था नया मकान

जानकारी के अनुसार,अशोक भादू ने करीब एक साल पहले ही गांव हनुमानपुरा (ग्राम पंचायत उग्रास) में नया घर बनवाया था। उनका पैतृक गांव खारा (फलोदी) है, जो वहां से पांच किलोमीटर दूर है। वहीं उनके माता-पिता और परिवार के अन्य सदस्य रहते हैं। घटना के समय कॉन्स्टेबल के माता-पिता हनुमानपुरा स्थित उनके घर पर ही थे।

अशोक के दो बेटे हैं। उनके पिता कानाराम रिटायर्ड टीचर हैं। बड़ा भाई भारतीय सेना में कार्यरत है, जबकि छोटा भाई रेलवे में नौकरी करता है। उनकी एक बहन भी है, जिसकी शादी हो चुकी है।

Advertisements