छत्तीसगढ़ व्यापम (छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल रायपुर) ने जिला पुलिस बल में आरक्षक संवर्ग भर्ती (PHQC25) की लिखित परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिया है। परीक्षा 14 सितंबर 2025 (रविवार) को होगी।
परीक्षा का समय सुबह 11:00 बजे से दोपहर 1:15 बजे तक रहेगा। कुल परीक्षा अवधि 2 घंटे 15 मिनट की होगी। कुल 100 अंकों की परीक्षा होगी, जिसमें माइनस मार्किंग नहीं होगी। परीक्षार्थी अपना प्रवेश पत्र (एडमिट कार्ड) व्यापमं की आधिकारिक वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं।
परीक्षा केंद्र पर बिना फोटोयुक्त एडमिट कार्ड और वैध पहचान पत्र (जैसे आधार कार्ड/मतदाता पहचान पत्र/ड्राइविंग लाइसेंस/पासपोर्ट आदि) के प्रवेश नहीं मिलेगा।
पांचों संभागीय मुख्यालयों में होगी परीक्षा
परीक्षा बिलासपुर, रायपुर, दुर्ग, जगदलपुर और अंबिकापुर मुख्यालय स्थित केंद्रों में होगी। आरक्षकों की भर्ती के लिए प्रथम चरण की दक्षता परीक्षा अक्टूबर 2023 में पूर्ण हो चुकी है। भर्ती प्रक्रिया का विज्ञापन 4 अक्टूबर 2023 को जारी किया गया था। प्रथम चरण में दस्तावेजों की जांच, शारीरिक नापजोख और शारीरिक दक्षता परीक्षा आयोजित की गई थी।
जरूरी निर्देश
- परीक्षा केंद्र में परीक्षा समय से 2 घंटे पहले पहुंचें।
- एंट्री गेट पर फ्रिस्किंग (शारीरिक जांच) होगी।
- परीक्षा केंद्र में मोबाइल, कैलकुलेटर, इयरफोन, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, पर्ची, बैग, बेल्ट, टोपी आदि वर्जित रहेंगे।
- परीक्षा हॉल में किसी भी प्रकार की नकल या अनुचित साधन का उपयोग करने पर कार्रवाई की जाएगी।
- परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने से आधा घंटा पहले और समाप्ति के आधा घंटा पहले प्रवेश नहीं मिलेगा।
परीक्षा कक्ष में अभ्यर्थी केवल यही ले जाएं
- प्रवेश पत्र
- काला या नीला बाल पॉइंट पेन
- फोटोयुक्त पहचान पत्र के रूप में मतदाता पहचान पत्र / ड्राइविंग लाइसेंस/ पेन कार्ड/आधार कार्ड आदि की मूलप्रति।
- फोटोयुक्त मूल पहचान पत्र के अभाव में परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।