राजनांदगांव : आरक्षक भर्ती प्रक्रिया में गड़बड़ी के मामले में जहां लगातार जांच के बाद गिरफ्तारी का दौर देखने को मिल रहा है. इसी क्रम में विवेचना के दौरान सीसीटीवी फुटेज मोबाइल चैटिंग मैसेज एवं गवाहों के बयान पर एवं अन्य साक्षी सबूत इकट्ठा किए जाने के बाद साथ ही डिजिटल साक्ष्य एवं संदेहों से पूछताछ के आधार पर एक बार फिर आरोपियों की गिरफ्तारी राजनांदगांव पुलिस द्वारा की गई है.
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में आरक्षक विकास सिंह राजपूत मुंगेली, आरक्षक कार्तिक देशलहरे थाना खैरागढ़, आरक्षक सुंदर लाल नेताम चौकी तुमडीबोड थाना लालबाग जिला राजनांदगांव सहित आरक्षक भर्ती प्रक्रिया में अनुचित तरीके से इवेंट में नंबर बढ़ाने बोलने वाली महिला अभ्यर्थी नेहा चंद्रवंशी जिला कबीरधाम को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिकमन पर भेज दिया गया है.
आपको बता दें कि अब तक पूरे मामले में कल 11 लोगों की गिरफ्तारी की जा चुकी है जिसमें पूर्व में चार पुलिसकर्मी दो टेक्नीशियन टीम के सदस्य और एक महिला अभ्यर्थी शामिल है.मामले में विवेचना जारी है आगे आने वाले समय में जिनके भी खिलाफ सबूत मिलेंगे उन पर सख्त कार्यवाही करने की बात राजनांदगांव पुलिस ने की है.