बिलासपुर। रतनपुर क्षेत्र के ग्राम चपोरा में आरक्षक ने दबंगई दिखाते हुए एक तमाचा जड़ दिया. इससे गुस्साए ग्रामीण ने भी आरक्षक को एक तमाचा मारा. अब इसका वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद आरक्षक ने घटना की शिकायत रतनपुर थाने में की है. इस पर पुलिस ने शासकीय कार्य में बाधा और अन्य धाराओं में जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है.
वह आरक्षक से बातचीत कर ही रहा था. इसी दौरान आरक्षक ने ग्रामीण को एक तमाचा मार दिया. आरक्षक की मार से तमतमाए व्यक्ति ने उसे पकड़कर एक जोरदार तमाचा मारा. इसके बाद दोनों झूमाझटकी करने लगे. किसी ने मारपीट का वीडियो बना लिया.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
यह वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है. इंटरनेट मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद आरक्षक ने घटना की शिकायत रतनपुर थाने में की है. इस पर पुलिस ने शासकीय कार्य में बाधा समेत अन्य धाराओं में जुर्म दर्ज कर लिया है. वायरल वीडियो तीन दिन पुराना बताया जा रहा है.