रीवा : मध्य प्रदेश के रीवा जिले में शराब की लत के शिकार आरक्षक अमरजीत को पुलिस विभाग से अनिवार्य सेवानिवृत्ति दे दी गई है. अमरजीत का वर्दी में शराब पीने का वीडियो वायरल होने के बाद एसपी विवेक सिंह ने कार्रवाई की है. आरक्षक का मनगवा ढाबा में बैठकर शराब पीने का वीडियो भी सामने आया था.
जिसके बाद एसपी ने उसे लाइन अटैच कर दिया था. इसके बाद आरक्षक को बिछिया थाना क्षेत्र में भी नशे की हालत में घूमते देखा गया था। इस कृत्य से पुलिस विभाग की छवि को काफी नुकसान पहुंचा था.
आरक्षक को पहले भी दो बार दंडित कर आचरण में सुधार लाने की चेतावनी दी गई थी, लेकिन उसके आचरण में कोई सुधार नहीं हुआ. इसके बाद एसपी ने उसके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश जारी किए थे. जांच में आरक्षक की लापरवाही सामने आई.
जांच रिपोर्ट के आधार पर एसपी ने आरक्षक को अनिवार्य सेवानिवृत्ति दे दी गई है. साथ ही एसपी ने सभी पुलिस कर्मियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि वर्दी में शराब या अन्य किसी भी तरह का नशा करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.