नागपुर में कांस्टेबल की पत्नी का यौन उत्पीड़न, मुंबई पुलिस के सब-इंस्पेक्टर पर लगा आरोप 

महाराष्ट्र के नागपुर जिले में मुंबई पुलिस के एक सब-इंस्पेक्टर पर अपने ही सहकर्मी की पत्नी के यौन उत्पीड़न का आरोप लगा है. आरोपी मुंबई के विनोबा भावे नगर थाने में तैनात है. पीड़िता एक पुलिस कांस्टेबल की पत्नी है. उसकी शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता और अनुसूचित जाति एवं जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया ह

Advertizement

जानकारी के मुताबिक, पीड़िता अपने पति के साथ फरवरी 2024 में नागपुर के कोंढाली इलाके में एक पारिवारिक पिकनिक पर गई थी. उसी दौरान आरोपी सब-इंस्पेक्टर भी मौजूद था. पीड़िता का आरोप है कि पिकनिक के दौरान रात में अकेले देखकर आरोपी ने उसका यौन उत्पीड़न किया. इसके बाद 13 मई को उसने नागपुर के हिंगना क्षेत्र स्थित उसके घर में घुसकर फिर से उसका यौन उत्पीड़न किया.

महिला ने पहले शर्म और सामाजिक दबाव के कारण चुप्पी साधे रखी, लेकिन जब आरोपी की हरकतें हद पार करने लगीं, तो उसने अपने पति को सारी बात बता दी. इसके बाद, दोनों कोंढाली थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एक पुलिस टीम को मुंबई रवाना किया गया है.  पीड़िता और उसका पति गढ़चिरौली जिले के निवासी हैं. आरोपी उसके पति का बचपन का दोस्त है.

यह कोई पहला मामला नहीं है जब महाराष्ट्र में किसी पुलिस अधिकारी पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगा हो. इससे पहले, वर्ष 2022 में ठाणे जिले में एक महिला ने पुलिस कांस्टेबल पर कार्यालय में छेड़छाड़ का आरोप लगाया था. वहीं, अक्टूबर 2023 में मुंबई के अंधेरी इलाके में एक सहायक पुलिस निरीक्षक के खिलाफ महिला सहकर्मी ने मानसिक उत्पीड़न और अनुचित व्यवहार की शिकायत दर्ज कराई थी.

Advertisements