लव मैरिज करने वाली कॉन्स्टेबल की पत्नी ने सुसाइड किया:चित्तौड़गढ़ के सरकारी विभाग में स्टेनो थी, पिछले साल ही शादी हुई थी

कॉन्स्टेबल की स्टेनोग्राफर पत्नी ने फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। कॉन्स्टेबल बाजार से सब्जियां लेने गया था। लौटा तो पत्नी फंदे पर लटकी मिली। इसके बाद पुलिस को सूचना देकर बुलाया। दिसंबर 2024 में दोनों की लव मैरिज हुई थी।

मामला पाली के औद्योगिक नगर थाना इलाके का है। पुलिस ने कमरे को सील कर दिया है।

औद्योगिक नगर के SHO जसवंत सिंह ने बताया- राजीव नगर में पूजा (27) ने सुसाइड किया है। पूजा के पति पाली पुलिस लाइन में कॉन्स्टेबल है। वह श्रीगंगानगर जिले के दोओ गांव के रहने वाले हैं। पूजा चित्तौड़गढ़ जिले में किसी सरकारी विभाग में स्टेनोग्राफर थी। कुछ दिन पहले ही पाली आई थी।

पीहर पक्ष के इंतजार में बॉडी नहीं हटाई पुलिस ने बताया- शनिवार सुबह हरीश सब्जी लेने निकला था। करीब 9 बजे वापस आया तो उसकी पत्नी पूजा फंदे पर लटकी मिली। इसके बाद उसने पुलिस को सूचना दी। ASP विपिन कुमार, सीओ सिटी उषा यादव, औद्योगिक नगर थाने के SHO जसवंत सिंह, ASI संपत राज मौके पर पहुंचे। घटनास्थल का जायजा लेकर पूजा के पीहर (श्री करणपुर, श्रीगंगानगर) पक्ष को सूचना दी गई।

पीहर पक्ष के आग्रह पर पुलिस ने कमरे को सील किया है। बॉडी को भी नहीं हटाया गया है। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि पूजा और हरीश की शादी परिवार की मर्जी से हुई थी।

Advertisements