जागेश्वर नाथ धाम में 100 करोड़ के कॉरिडोर का निर्माणः सीएम मोहन यादव आज करेंगे भूमि पूजन, 5 चरणों में पूरा होगा काम

Madhya Pradesh: दमोह में जागेश्वर नाथ धाम बांदकपुर में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शुक्रवार दोपहर 3 बजे 100 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले भव्य कॉरिडोर का भूमि पूजन करेंगे। साथ ही जनसभा को संबोधित भी करेंगे. कार्यक्रम में विधायक जयंत मलैया, पर्यटन मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी, पंचायत मंत्री प्रहलाद पटेल और पशुपालन राज्य मंत्री लखन पटेल सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहेंगे.

Advertisement

कॉरिडोर का निर्माण 5 चरणों में होगा, पहले चरण में मुख्य प्रवेश द्वार, प्रशासनिक क्षेत्र और सहायता केंद्र बनेंगे। इसके साथ व्यावसायिक दुकानें, गोशाला और हवन क्षेत्र का निर्माण भी होगा. मौजूदा भवनों का नवीनीकरण किया जाएगा.

परियोजना में टेंपल शॉप, कैंटीन, विवाह मंडप, कथा हॉल और धर्मशाला शामिल हैं। साथ ही किचन ब्लॉक, बावड़ी का जीर्णोद्धार, भजन हॉल और पूजा हॉल भी बनेंगे. मंदिर परिसर के बाहर व्यावसायिक कॉम्प्लेक्स, फूड कोर्ट, संस्कृत स्कूल और छात्रावास का निर्माण होगा. पर्यटन मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी ने स्पष्ट किया है कि मंदिर के मुख्य द्वार के पास स्थित विवादित अतिक्रमण को अभी नहीं हटाया जाएगा.

स्थानीय युवाओं की मांग के बावजूद, तैयार किए गए नक्शे के अनुसार ही कॉरिडोर का निर्माण कार्य पूरा किया जाएगा.

Advertisements