600 पाकिस्तानियों से संपर्क, शेयर कर रहा था इनपुट… कौन है तुफैल, जिसे UP ATS ने काशी से उठाया

यूपी एटीएसी ने वाराणसी से पाकिस्तानी जासूस तुफैल को गिरफ्तार किया. जांच में सामने आया है कि आरोपी पाकिस्तान के सैकड़ों लोगों के संपर्क में था और भारत की संप्रभुता और एकता और अखंडता की छवि को खतरा पहुंचाने के लिए काम कर रहा था. तुफैल भारत की आंतरिक सुरक्षा से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारियां पाकिस्तान के नंबरों पर शेयर कर रहा था.

Advertisement

उत्तर प्रदेश पुलिस की एंटी टेररिज्म स्क्वाड (ATS) यूनिट ने वाराणसी के जैतपुरा थाना क्षेत्र के दोशीपुरा में रहने वाला एक पाकिस्तानी जासूस तुफैल को गिरफ्तार किया है. तुफैल पर आरोप है कि वह भारत विरोधी गतिविधियों में शामिल था. साथ ही इंटरनल सुरक्षा से जुड़ी कई अहम जानकारियां भी वह पाकिस्तान के लोगों के साथ शेयर कर रहा था. एटीएस ने पाया कि तुफैल पाकिस्तान के प्रतिबंधित आतंकी संगठन तहरीक-ए-लब्बैक के नेता वीडियो व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर कर रहा था.

इसके साथ वह ‘गजवा ए हिन्द’ करने और बाबरी मस्जिद का बदला लेने के मैसेज भी भेज रहा था. तुफैल ने भारत के विभिन्न महत्वपूर्ण स्थानों जैसे राजघाट, नमो घाट, ज्ञानवापी, रेलवे स्टेशन, जामा मस्जिद, लाल किला और निजामुद्दीन औलिया आदि के फोटो के साथ उनसे जुड़ी जानकारियां पाकिस्तानी नंबरों पर शेयर की थी. तुफैल ने पाकिस्तान की ओर से चलाए जा रहे ग्रुप का लिंक वाराणसी के अन्य कई लोगों को भी भेजा था और यह लगभग 600 से अधिक पाकिस्तानी नंबरों के संपर्क में था.

पाकिस्तानी जासूस अरेस्ट

तुफैल फेसबुक के माध्यम से फैसलाबाद पाकिस्तान निवासी नफीसा नाम की एक महिला के संपर्क था, जिसका पति पाकिस्तानी सेना में है. पुलिस ने तुफैल को वाराणसी के आदमपुर से गिरफ्तार कर उससे पूछताछ शुरू कर दी है. गिरफ्तार आरोपी को कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत करने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी. जानकारी के मुताबिक, वाराणसी की एटीएस यूनिट को जानकारी मिली कि वाराणसी का एक शख्स पाकिस्तान के लोगों के संपर्क में हैं और देश विरोधी कार्यों में संलिप्त हैं.

आतंकी संगठन के नेता की फोटो और वीडियो करता था शेयर

इसके बाद एटीएस ने जांच की और पुष्टि की कि अभियुक्त तुफैल पाकिस्तान के कई लोगों के संपर्क में है. एटीएस ने पाया कि तुफैल पाकिस्तान के प्रतिबंधित आतंकी संगठन तहरीक-ए-लब्बैक के नेता मौलाना शाद रिजवी के वीडियो व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करने के साथ ‘गजवा ए हिन्द’ करने, बाबरी मस्जिद का बदला लेने और भारत में शरीयत लागू करने से संबंधित मैसेज शेयर करता था.

Advertisements