उत्तर प्रदेश : इटावा में तेज रफ्तार से आ रहा कंटेनर सड़क पर खड़े कार में पीछे से घुस गया. वही इस घटना में एक की मौत हो गई जबकि तीन लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनका इलाज डॉक्टरों के द्वारा किया जा रहा.
सड़क किनारे एक्सप्रेसवे पर ख़डी थी कार
इटावा जिले के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर विश्वजीत नाम का एक युवक अपने पिता अनिल सिंह की अस्पताल से छुट्टी कराकर उन्हें अपने घर निजी वाहन से लेकर जा रहा था. जैसे ही वाहन चौबिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत पहुंच वैसे ही विश्वजीत की मां को टॉयलेट लगी और उसके बाद गाड़ी को सड़क किनारे खड़े करने का काम किया. इतने में ही तेज रफ्तार से आ रहे कंटेनर ने इको कार में पीछे से टक्कर मार दी. इस हादसे में चार लोग घायल हो गए वहीं घटना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया.
सड़क दुर्घटना में विश्वजीत की हुई मौत
मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में लेकर पहुंची जहां पर डॉक्टरों ने विश्वजीत को मृत घोषित कर दिया जबकि बाकी के तीन लोगों को अस्पताल में भर्ती कर लिया.
वहीं घटना के बाद मौके पर यूपीआईडी की टीम पहुंची जहां सड़क से ओमनी कार और कंटेनर को हटाने का काम तेजी के साथ शुरू किया गया. इस घटना में पुलिस का कहना है कि हादसे के बाद हमारी टीम मौके पर पहुंची थी जहां घायलों को अस्पताल में पहुंचाया गया. वही इस मामले में परिवार के लोगों को सूचना दे दी गई है.