रीवा में थाना प्रभारी की लगातार लापरवाही उजागर ड्यूटी के दौरान फिर रील हुई वायरल एसपी ले सकते है बड़ा एक्शन

रीवा : मध्य प्रदेश सगरा थाना प्रभारी, उपनिरीक्षक अंकिता मिश्रा, एक बार फिर से विवादों में घिर गई हैं.उनका थाने के अंदर बनाया गया एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह रील बनाते हुए दिख रही हैं.यह कोई पहला मौका नहीं है जब अंकिता मिश्रा का ऐसा वीडियो सामने आया हो। इससे पहले भी उनके ऐसे कई वीडियो वायरल हो चुके हैं, जिनमें उन्हें ड्यूटी के दौरान लापरवाही करते हुए और रील बनाते हुए देखा गया है.

Advertisement

वायरल हो रहे इस नए वीडियो में अंकिता मिश्रा को एक गाने पर रील बनाते हुए देखा जा सकता है। वीडियो में उनके साथ कुछ और पुलिसकर्मी भी दिख रहे हैं, हालांकि उनकी भूमिका स्पष्ट नहीं है। वीडियो के वायरल होते ही एक बार फिर से पुलिस विभाग पर सवाल उठने लगे हैं.

Ads

 

लोगों का कहना है कि ड्यूटी पर रहते हुए इस तरह की गतिविधियों में शामिल होना सरासर लापरवाही है और इससे पुलिस विभाग की छवि खराब होती है.

सूत्रों के मुताबिक, इस बार रीवा के पुलिस कप्तान इस मामले को गंभीरता से ले सकते हैं और अंकिता मिश्रा के खिलाफ बड़ा एक्शन ले सकते हैं। ऐसी खबरें हैं कि उन पर निलंबन या लाइन अटैच की गाज गिर सकती है.

 

यह मामला तब और गंभीर हो जाता है जब यह याद किया जाता है कि अंकिता मिश्रा पहले भी ऐसे ही मामलों में सुर्खियों में रह चुकी हैं.पूर्व में भी उनके कई वीडियो वायरल हुए थे, जिनमें उन्हें थाने के अंदर और ड्यूटी के दौरान सोशल मीडिया में रील बनाते हुए देखी गई है.

 

 उस समय भी उन पर कार्रवाई की मांग उठी थी, लेकिन कोई ठोस एक्शन नहीं लिया गया था

इस घटना से यह सवाल फिर से खड़ा हो गया है कि क्या पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी के दौरान सोशल मीडिया के उपयोग को लेकर गंभीर हैं.एक तरफ जहां पुलिस विभाग को अपराध नियंत्रण और कानून व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेदारी है, वहीं दूसरी तरफ कुछ पुलिसकर्मी अपने व्यक्तिगत मनोरंजन के लिए ड्यूटी के समय का दुरुपयोग कर रहे हैं। इस मामले में रीवा एसपी के संभावित एक्शन का इंतजार है, जिससे यह साफ हो पाएगा कि पुलिस विभाग अपनी छवि और अनुशासन को लेकर कितना गंभीर है.

 

रीवा जिले में नेताओं के चरण बंधन से मिल रहे थाना

 

रीवा जिले में अक्सर देखा जाता है की राजनीति हावी रहती है चाहे फिर वह पुलिस विभाग हो या फिर राजस्व विभाग अगर मन चाहा थाना या मनचाही कुर्सी पानी है तो अधिकारियों को नेताओं के चरण बंदन भी रीवा में करने पड़ते हैं हालांकि यह कुर्सी चमचागिरी और चरण बंदन के बाद जरूर मिल जाती है ऐसे कई लिखे पढ़े व योग अधिकारी आज भी लूप लाइन कार्यलय में अटैच  हैं जिन्हें कमान नहीं मिली है.

Advertisements