अमेठी में लगातार हो रही बारिश बनी मौत का कारण: छप्पर के नीचे सो रहे पिता-पुत्री पर गिरा पेड़, बेटी की मौत

उत्तर प्रदेश: अमेठी में दर्दनाक हादसा सामने आया है, जहां देर रात बारिश की वजह से छप्पर पर विशाल पेड़ गिर गया. हादसे में छप्पर के नीचे सो रही युवती की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पिता घायल हो गया. ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद दोनों को बाहर निकाला, लेकिन तब तक युवती की मौत हो गई थी. जबकि घायल पिता को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया. मृतका की 2 महीने बाद ही शादी होने वाली थी. फिलहाल पुलिस ने सबको कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

दरसअल ये पूरा मामला बाजार शुकुल थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा गयासपुर गांव का है, जहां लगातार हों रही बारिश ने एक परिवार की खुशियाँ छीन लीं. रात के अंधेरे और तेज़ बरसात के बीच सड़क किनारे बने छप्पर पर अचानक एक भारी पेड़ गिर पड़ा. छप्पर के नीचे मौजूद 25 वर्षीय सावित्री की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि उसके पिता जगदीन घायल हो गए. घटना के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद मलबे से दोनों को बाहर निकाला, लेकिन तब तक बेटी की मौत हो गई थी और घायल पिता को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.

ग्रामीणों ने बताया कि यह परिवार बहुत गरीब था और पिता मेहनत मजदूरी करके अपने परिवार को चलाता था. 2 महीने बाद ही मृत्यु का सावित्री की शादी होने वाली थी, लेकिन उसके पहले ही यह घटना हो गई. ग्राम प्रधान ने बताया कि हादसा इतनी अचानक हुआ कि किसी को संभलने का मौका ही नहीं मिला. ग्रामीणों ने घायलों को बरसते पानी के बीच बड़ी मुश्किल से मलबे से निकाला और सामुदायिक अस्पताल पहुँचाया, जहाँ उनका इलाज जारी है. सावित्री की मौत से गाँव में गहरा शोक छा गया है.

पड़ोसियों का कहना है कि वह मेहनती और हंसमुख स्वभाव की थी, जिसकी असमय मौत ने सबको स्तब्ध कर दिया है. बारिश में भीगी मिट्टी और टूटा हुआ छप्पर अब उस परिवार के उजड़े आशियाने की कहानी बयां कर रहा है. ग्रामीणों ने प्रशासन से मृतका के परिवार को आर्थिक सहायता और घायलों के बेहतर इलाज की तुरंत व्यवस्था की मांग की है. वह पूरे मामले पर बाजार शुकुल थाना प्रभारी अभिनेश कुमार ने कहा कि दे रहा हादसा हुआ है. छप्पर पर एक पेड़ गिरा था, जिसमें 22 वर्षीय सावित्री के मौत हुई है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

Advertisements