सिरोही: बिजली विभाग में कार्यरत ठेका कर्मचारियों ने ठेकेदारों के खिलाफ एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया. जिले के रेवदर उपखंड मुख्यालय स्थित विदित विभाग कार्यालय परिसर में बिजली मरम्मत कार्य कर रहे FRT कर्मचारियों ने मंगलवार को भांवरिया इन्फ्रा प्रोजेक्ट के ठेकेदार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए विद्युत विभाग कार्यालय में कार्य बहिष्कार किया. यह रेवदर, अनादरा और मंडार क्षेत्र के कर्मचारी थे.
सभी कर्मचारियों ने एकजुटता दिखाते हुए काम को पूरी तरह बंद कर, ठेकेदार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुए घायल साथी को न्याय दिलाने की मांग की. गौरतलब है कि कुछ दिन पूर्व नोनाराम नामक FRT कर्मचारी को कार्य के दौरान 11 KV विद्युत लाइन की चपेट में आने से उसे करंट लग गया, जिससे वह पोल से नीचे गिर पड़ा और उसे गंभीर चोटें आईं. उसे तुरंत गंभीर स्थिति में गुजरात रेफर किया गया, जहां उसका इलाज जारी है.
कर्मचारियों का आरोप है कि भांवरिया इन्फ्रा प्रोजेक्ट, जिसने पूरे उपखंड क्षेत्र में बिजली मरम्मत का ठेका लिया हुआ है. ठेकेदार ने अब तक न तो अस्पताल खर्च का वहन किया और न ही किसी प्रकार की आर्थिक मदद की है. कर्मचारियों ने मांग की है कि उनके घायल साथी को जल्द से जल्द न्याय मिले. इससे आक्रोशित होकर सभी कर्मचारी एकजुट होकर कार्य बहिष्कार पर उतर आए हैं.