रायपुर में ठेकेदार से शेयर ट्रेडिंग के बहाने ठगी की वारदात हुई है। ठेकेदार को ठगों ने लिंक भेजकर ज्यादा मुनाफा का लालच दिया। फिर दो किस्त में 10-10 लाख इन्वेस्टमेंट के बहाने ट्रांसफर करवा लिए। ठेकेदार में जब मुनाफा की रकम निकालने का प्रयास किया। तब उसे ठगी का एहसास हुआ। इस मामले में डीडी नगर थाने में शिकायत दर्ज करवाई है।
देवेंद्र कुमार ने थाने में शिकायत दी। जिसमें बताया कि वह बाजार चौक सरोना में रहता है। 17 दिसंबर को फेसबुक के माध्यम से उसकी जान पहचान अदिति परमार नाम की महिला से हुई। उसने शेयर में इन्वेस्ट कर ज्यादा प्रॉफिट कमाने का लालच दिया। फिर उसने वॉट्सऐप नंबर पर एक लिंक सेंड किया। जिसमें क्लिक करने पर शेयर ट्रेडिंग का पेज खुल गया।
दो किस्तों में कराए रुपए ट्रांसफर
ठेकेदार ने शेयर में ज्यादा मुनाफा कमाने के लालच में 10-10 लाख रुपए दो किस्तों में ट्रांसफर कर दिए। शेयर ट्रेडिंग के पेज में उसे मुनाफा दिखने लगा। जब उसने रुपए वापस निकालने की कोशिश की तो और पैसे इन्वेस्टमेंट करने को कहा गया। ठेकेदार को ठगी का एहसास हो गया। उसने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है।