बिहार के पूर्णिया से एक बड़ी खबर आ रही है जहां ठेकेदार की लापरवाही से 5 लोगों की पानी भरे गड्ढे में डूबकर मौत हो गई. घटना कसबा थाना क्षेत्र के नगर पंचायत वार्ड 24 के सुभाष नगर की है. मदरसा चौक से महावीर चौक तक कारी कोसी नदी की उपधारा में सिंचाई विभाग के फंड से बांध निर्माण का कार्य चल रहा है. वहीं बांध में मिट्टी भराई के लिए ठेकेदार द्वारा पास के खेत से ही मिट्टी काट लिया गया, जिससे वहां एक बड़ा गड्ढा हो गया.
जानकारी के मुताबिक, उसी गड्ढे के पास गौरी कुमारी नाम की बच्ची शौच के लिए गई थी, जहां पैर फिसलने से वह गड्ढे में डूबने लगी. बचाने के लिए बच्ची की मां सुलोचना देवी पानी में गई तो वह भी डूबने लगी. वहां पहले कोई गड्ढा नहीं था, इसलिए लोगो ने कम पानी का अंदाजा लगाया था. वहीं दोनों को डूबता देख करीब आधा दर्जन युवक पानी में कूद गए. जिसके बाद सभी गड्ढे में डूबने लगे. किसी तरह 4 युवक पानी से निकल गए, लेकिन बचाने गए 3 युवक की पानी मे डूबकर मौत हो गई. साथ ही पहले से डूबी दोनों मां बेटी की भी मौत हो गई.