Vayam Bharat

सवायजपुर में ठेकेदार की मनमानी ने डुबोई फसलें, किसानों में आक्रोश, मुआवजा एवं कार्रवाई की मांग

हरदोई : सवायजपुर कोतवाली क्षेत्र के धौंकलपुर गांव के पास ठेकेदार द्वारा अवैध खनन कराने से नहर कट गई और नहर का पानी पास के खेतों में भर गया.नहर के पानी से कई किसानों की फसल जलमग्न हो गई. किसानों ने ठेकेदार पर गंभीर आरोप लगाए हैं और कार्रवाई की मांग की है.

Advertisement

 

सवायजपुर कोतवाली क्षेत्र के धौंकलपुर गांव के पास बुधवार रात को नहर कट गई, जिससे नहर का पानी कमल किशोर मिश्रा पुत्र ईश्वर दयाल व प्रवीण सहित अन्य किसानों के खेतों में भर गया और खेत में खड़ी फसलें जल मग्न हो गई, गुरुवार भोर पहर किसानों को इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने हंगामा कर दिया.

कमल किशोर एवं प्रवीण ने बताया कि धौंकलपुर के पास एक बड़ी पुलिया का निर्माण कराया जा रहा है, ठेकेदार निर्भय सिंह द्वारा नहर पटरी से जेसीबी के जरिए खनन करके पुलिया के लिए मिट्टी ली गई, जिसके कारण नहर कट गई और पानी उनके खेतों में भर गया.

उन्होंने ठेकेदार को नहर पटरी से मिट्टी खोदने से रोंका तो वह अपनी पहुंच का हवाला देकर उनसे अभद्रता करने लगा. फिलहाल खेतों में खड़ी सरसों की फसल पानी भरने की वजह से खराब हो गई है, पीड़ित किसानों ने ठेकेदार पर कार्रवाई करने एवं फसल का मुआवजा दिलाने की प्रशासन से मांग की है.

Advertisements