Left Banner
Right Banner

काली पंडाल और मस्जिद के पास लगे विवादित बोर्ड, प्रशासन की सख्ती से टला बड़ा हंगामा

मैहर : अमरपाटन प्रखंड में मंगलवार को ‘आई लव मोहम्मद’ लिखे विवादित बोर्ड लगाए जाने से क्षेत्र में तनाव की स्थिति बन गई. विश्व हिंदू परिषद (विहिप) और बजरंग दल के पदाधिकारियों ने इन बोर्डों को धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाला बताते हुए कड़ा विरोध दर्ज कराया.

विहिप के प्रखंड अध्यक्ष धर्मेंद्र शर्मा और जिला मंत्री श्याम त्रिपाठी ने प्रशासन से तत्काल हस्तक्षेप की मांग की.उन्होंने कहा कि इस प्रकार के बोर्ड साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाले हैं और समाज में अनावश्यक तनाव पैदा कर सकते हैं.

प्रशासन की तत्परता से टला विवाद

सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया.अधिकारियों ने समझाइश देकर सभी विवादित बोर्डों को हटवा दिया.ये बोर्ड अमरपाटन क्षेत्र के काली पंडाल के पीछे और खाले टोला स्थित मदीना मस्जिद के पास लगाए गए थे.

प्रशासन ने संबंधित व्यक्तियों को सख्त चेतावनी दी कि भविष्य में इस तरह के किसी भी विवादित बोर्ड या पोस्टर नहीं लगाए जाएं.अधिकारियों ने कहा कि शांति और सौहार्द बनाए रखना सभी की जिम्मेदारी है.

विरोध के बीच रही शांति

विहिप और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने विरोध जताते हुए चेतावनी दी कि यदि इस प्रकार की गतिविधियां दोबारा की गईं, तो आंदोलनात्मक कदम उठाए जाएंगे.वहीं, प्रशासन ने संयम और सूझबूझ से कार्रवाई कर हालात को शांतिपूर्ण बनाए रखा.

स्थिति नियंत्रण में आने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली और क्षेत्र में किसी बड़े विवाद की आशंका टल गई.

Advertisements
Advertisement