वाट्सऐप ग्रुप में विवादित टिप्पणी से मऊगंज में तनाव, व्यापारी समाज ने जताई नाराज़गी

मध्य प्रदेश के मऊगंज नगर में बीते तीन दिनों से व्यापारी संघ के वॉट्सऐप ग्रुप पर की गई एक विवादास्पद टिप्पणी को लेकर बवाल खड़ा हो गया है. रविवार को स्थानीय लोगों ने खुलकर विरोध दर्ज कराया. दरअसल, भाजपा विधायक प्रदीप पटेल के करीबी माने जाने वाले सुलेंद्र गुप्ता उर्फ गेंदे बाबू ने ग्रुप में संदेश पोस्ट करते हुए ब्राह्मण, ठाकुर और मुस्लिम समाज के लोगों को व्यापारी संघ की बैठक में न बुलाने की अपील की थी। इस बयान से नगर का सामाजिक माहौल बिगड़ने की स्थिति में पहुंच गया.

व्यापारी वर्ग ने इस टिप्पणी की कड़ी आलोचना की है. व्यापारी संघ के पूर्व अध्यक्ष छेदीलाल गुप्ता ने इसे बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि सुलेंद्र गुप्ता जैसी सोच रखने वाले लोग समाज में वैमनस्य फैलाने का काम करते हैं। उन्होंने ऐसे लोगों को कुंठित मानसिकता का बताया.

इस विवाद पर राजनीतिक प्रतिक्रियाएं भी सामने आईं। युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष आशुतोष मिश्रा ने कहा कि व्यापारी समाज को ऐसे व्यक्तियों का सामाजिक बहिष्कार करना चाहिए, ताकि भविष्य में कोई भी इस तरह की असंवैधानिक बातें करने का साहस न कर सके। वहीं, वरिष्ठ अधिवक्ता अनिल तिवारी ने भाजपा पर सवाल खड़े करते हुए पूछा कि आखिर इस तरह की विचारधारा रखने वाले व्यक्ति को पार्टी में जिम्मेदारी क्यों दी जाती है.

गौरतलब है कि सुलेंद्र गुप्ता पूर्व में मंडल अध्यक्ष और विधायक प्रतिनिधि भी रह चुके हैं। वे सरकारी कार्यक्रमों में टेंट और लाइटिंग की सप्लाई का कार्य करते हैं. जानकारी के अनुसार, एक 30 मिनट के कार्यक्रम का भुगतान जनपद द्वारा उन्हें 14 लाख रुपये तक किया गया था। इस लेन-देन की जांच भी हुई, लेकिन आज तक किसी तरह की ठोस कार्रवाई नहीं हो सकी.

Advertisements
Advertisement