यूपी के रायबरेली से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां कांग्रेस नेता राहुल गांधी के दौरे से पहले विवादित पोस्टर लगाए गए हैं, जिसमें राहुल गांधी, अखिलेश यादव और तेजस्वी को कलयुग का भगवान बताया गया है.
सांसद राहुल गांधी के रायबरेली दौरे के पहले शहर में एक अलग तरह के पोस्टर चर्चा का विषय बन गए हैं. पोस्टर में तेजस्वी, राहुल गांधी व अखिलेश यादव को भगवान का दर्जा दिया गया है। पोस्टर में लिखा गया है, “इंडिया की अंतिम आस, कलयुग के ब्रह्मा, विष्णु , महेश.” फोटो में तेजस्वी यादव को भगवान ब्रह्मा का दर्जा दिया गया है और राहुल गांधी को भगवान विष्णु का दर्जा दिया गया है. वहीं अखिलेश यादव को भगवान महेश का अवतार बताया गया है.
मिली जानकारी के मुताबिक, सपा नेता राहुल निर्मल बागी के द्वारा यह पोस्टर लगवाए गए हैं. वह सपा के लोहिया वाहिनी में प्रदेश सचिव पद पर हैं. शहर में लगाए गए पोस्टर चर्चा का विषय बने हुए हैं. पोस्टर के माध्यम से रायबरेली की राजनीति गरमा गई है. बता दें कि आजही राहुल गांधी का रायबरेली का 2 दिवसीय दौरा है और वह विभिन्न कार्यक्रम में भाग लेने आ रहे हैं.
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और रायबरेली के सांसद राहुल गांधी बुधवार को दो दिवसीय दौरे पर रायबरेली पहुंचने वाले हैं. इस दौरान वह पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे और सामाजिक मुद्दों की जानकारी लेंगे. राहुल के दौरे से पहले सपा नेता द्वारा विवादित पोस्टर लगाना राहुल के लिए मुसीबत का सबब साबित हो सकता है. देखना होगा कि राहुल इन पोस्टरों पर क्या प्रतिक्रिया देते हैं क्योंकि पोस्टर में उन्हें कलयुग का भगवान बताया गया है.
गौरतलब है कि बिहार में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, ऐसे में राहुल गांधी, तेजस्वी के साथ मिलकर बिहार चुनाव के लिए प्रचार में जुटे हैं. इसी बीच राहुल का यूपी के रायबरेली में भी दौरा प्रस्तावित था.