‘जाट’ के चर्च सीन पर विवाद, सनी देओल-रणदीप हुड्डा के खिलाफ केस दर्ज, धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप

सनी देओल की फिल्म जाट बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. लेकिन फिल्म को लेकर एक विवाद भी खड़ा हो गया है. जालंधर के थाना सदर में सनी देओल, रणदीप हुड्डा, विनीत कुमार के अलावा डायरेक्टर गोपीचंद मालिनीनी और प्रोड्यूसर नवीन मालिनीनी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने की धारा 299 बीएनएस के तहत केस दर्ज हुआ है. मूवी 10 अप्रैल को रिलीज हुई थी.

Advertisement

जाट पर विवाद
जालंधर के रहने वाले गांव फोलड़ीवाल के निवासी विकल्फ गोल्ड के बयानों के आधार पर मामला दर्ज किया गया है. बीते दिनो ईसाई समुदाय की तरफ से जाट मूवी में प्रभु यीशु मसीह की बेअदबी को लेकर पुलिस कमिश्नर के दफ्तर के बाहर प्रदर्शन किया था. अधिकारियों को मामला दर्ज करवाने का मांग पत्र भी दिया था. पुलिस को शिकायत में आरोपी ने कहा कि जाट मूवी में प्रभु यीशु मसीह के सलीब वाले दृश्य की नकल करके ईसाई भाईचारे की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाया गया है.

मूवी में एक सीन है जहां चर्च के अंदर रणदीप हुड्डा को खून खराबा करते हुए दिखाया गया है. इस सीन पर मूवी की रिलीज के बाद क्रिश्चियन समुदाय ने नाराजगी जताई थी. उनकी मांग थी कि इस सीन के खिलाफ एक्शन लिया जाए. क्रिश्चियन समुदाय ने फिल्म को लेकर विरोध प्रदर्शन का लेवल बढ़ाने का अल्टीमेटम दिया था. उन्होंने फिल्म पर रोक लगाने की भी मांग की थी. इस पूरी कंट्रोवर्सी पर अभी मेकर्स और स्टारकास्ट में शामिल एक्टर्स का रिएक्शन नहीं आया है. वहीं विवादों के बीच गुरुवार को जाट 2 का ऐलान किया गया. इसके दूसरे पार्ट में भी सनी देओल लीड रोल में नजर आएंगे.

बॉक्स ऑफिस पर जाट की हाफ सेंचुरी
बात करें मूवी के कलेक्शन की तो, इसने 8 दिनों में 61 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. फिल्म की सक्सेस से पूरी टीम खुश है. सनी देओल की फिल्म की टक्कर अब केसरी 2 से होगी. 18 अप्रैल को अक्षय कुमार, आर माधवन की मूवी सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. दोनों मूवी की आपस में जबरदस्त टक्कर होने वाली है. केसरी 2 के आने से जाट की स्क्रीन्स कम होंगी. देखना होगा लिमिटेड स्क्रीन्स पर सिमटने के बाद सनी देओल की फिल्म क्या कमाल दिखाती है.

Advertisements