Left Banner
Right Banner

रक्षाबंधन पर ‘एक पैग पर एक फ्री’ ऑफर से विवाद:IP क्लब ने ग्राहकों को लुभाने किया प्रचार,बजरंग दल ने कहा-हिंदू त्योहार का ये मजाक

छत्तीसगढ़ में रक्षाबंधन जैसे पवित्र त्योहार के दिन रायपुर में शराब पर ‘बाई वन, गेट वन फ्री’ ऑफर देने को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। यह मामला नया रायपुर के आईपी क्लब से जुड़ा है, जहां 9 अगस्त को एक पैग खरीदने पर एक पैग मुफ्त देने का स्पेशल ऑफर है।

क्लब ने सके लिए सोशल मीडिया पर पोस्टर भी डाला, जिसमें बड़े अक्षरों में ‘बाई वन, गेट वन फ्री’ लिखा था। क्लब का यह प्रचार सोशल मीडिया और वॉट्सऐप ग्रुप्स से फैलकर बजरंग दल तक पहुंच गया। संगठन ने इसे भारतीय संस्कृति का अपमान बताया और आयोजन होने पर क्लब के घेराव की बात कही।

बजरंग दल के सह संयोजक रवि वाधवानी ने दैनिक भास्कर को बताया कि ये दुर्भाग्यपूर्ण आयोजन है। रायपुर में क्लब का संचालन करने वाले कारोबारी सनातन की संस्कृति का लगातार अपमान कर रहे हैं। रक्षाबंधन भाई-बहन के पवित्र रिश्ते का त्योहार है, इस दिन शराब का प्रमोशन हमारी संस्कृति का मजाक उड़ाना है। अगर आयोजन किया गया तो हम इसका विरोध करेंगे। रवि वाधवानी ने क्लब संचालकों को आयोजन न करने की चेतावनी दी है।

सनातन संस्कृति का लगातार मजाक बना रहे क्लब संचालक

बजरंग दल के पदाधिकारियों के अनुसार, सनातन की संस्कृति का अपमान करने का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी फेक वेडिंग का आयोजन करके सिमर्स क्लब के संचालकों ने इस तरह से सनातन संस्कृति का अपमान किया था।

इस मामले में पुलिस ने एफआईआर भी की थी, लेकिन आरोपियों की अब तक गिरफ्तारी नहीं हुई है। रवि वाधवानी के अनुसार, राजधानी रायपुर में सनातन संस्कृतिक का अपमान करने का ट्रेंड जैसा बनता जा रहा है। उन्होंने कहा कि संस्कृति पर हमला अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Advertisements
Advertisement