पंजाब के बाढ़ग्रस्त इलाकों का दौरा करने आये कांग्रेस नेता राहुल गांधी को अमृतसर के रामदास के गुरुद्वारे में सिरोपा (सिख धर्म में सम्मान के लिए गले में पहनाये जाने वाला केसरिया रंग का कपड़ा) पहनाकर सम्मानित किए जाने को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. वहीं शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) ने इसको लेकर जांच के आदेश दिए है.
शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी ने प्रेस नोट जारी करके अमृतसर के रामदास के गुरुद्वारा बाबा बुड्ढा साहिब में राहुल गांधी को सिरोपा दिए जाने के मामले में कहा कि कमेटी द्वारा पूर्व में लिए गए निर्णय के अनुसार, गुरुद्वारा साहिबों के दरबार में विशेष व्यक्तियों को सिरोपा देना वर्जित है. ये सम्मान केवल धार्मिक हस्तियों, रागी सिंहों और गुरु दरबार में उपस्थित सिख महापुरुषों को ही दिए जाने तक सीमित है.
दोषियों के खिलाफ की जाएगी कार्रवाई
गुरुद्वारा बाबा बुड्ढा साहिब रामदास की घटना की जांच की जा रही है. पूरी रिपोर्ट आने के बाद अगर कोई दोषी पाया जाता है, तो निश्चित रूप से उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि 1984 के सिखों के नरसंहार के दोषी कांग्रेस नेता और गांधी परिवार के सदस्य राहुल गांधी को गुरुद्वारा साहिब से सिरोपा भेंट किया जाना किसी भी तरह से स्वीकार नहीं किया जा सकता.
पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष ने शेयर की रील
पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग के द्वारा राहुल गांधी के गुरुद्वारे में जाने के दौरान की एक रील अपने फेसबुक पेज पर शेयर की गई है. इसके अलावा राहुल गांधी ने गुरुद्वारे में जाने और उसके बाद सिरोपा पहने हुए अपनी तस्वीरें भी अपने फेसबुक पेज पर शेयर की हैं.
राहुल गांधी ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया दौरा
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को पंजाब में अमृतसर और गुरदासपुर जिलों के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया और प्राकृतिक आपदा से पीड़ित लोगों से बातचीत की. बाढ़ पीड़ितों से मिलने के बाद उन्होंने कहा, उनकी आंखों में दर्द साफ दिखाई दे रहा है, लेकिन उनका साहस अटूट है. इस बीच, कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि स्थानीय पुलिस ने गांधी को गुरदासपुर में रावी नदी के पार सीमावर्ती गांव तूर का दौरा करने से रोक दिया.
1,600 करोड़ रुपए का राहत पैकेज
राज्य के लिए 1,600 करोड़ रुपए के केंद्रीय राहत पैकेज पर लोकसभा में विपक्ष के नेता ने प्रदेश कांग्रेस नेताओं से सहमति जताते हुए कहा कि यह जरूरत से बहुत कम है.उनका यह दौरा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पंजाब के बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण और राज्य की स्थिति की समीक्षा किए जाने के करीब एक हफ्ते बाद हुआ है.
इस दौरान राहुल के साथ कांग्रेस की पंजाब इकाई के प्रमुख अमरिंदर सिंह राजा वडिंग, पंजाब विधानसभा में विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा, अमृतसर के सांसद गुरजीत सिंह औजला, गुरदासपुर के सांसद सुखजिंदर सिंह रंधावा और पार्टी के अन्य नेता भी थे.