Vayam Bharat

NCERT की किताब पर विवाद, बागेश्वर बाबा बोले…, ये लव-जिहाद को बढ़ावा देने वाला पाठ्यक्रम छापा

NCERT के कक्षा 3 के सिलेबस की एक किताब में अध्याय “चिट्ठी आई है ” के सेक्शन में छपा अहमद के नाम रीना नाम की लड़की के द्वारा लिखे पत्र को लेकर विवाद थमने का नाम नही ले रहा है.

Advertisement

आपको बता दें इस मामले में छतरपुर जिले के खजुराहो के एक अभिभावक राघव पाठक के द्वारा किताब के इस सेक्शन को लव जिहाद से जोड़ते हुए शिकायत की गई थी, और मामला सुर्खियों में था. तो वहीं अब इसी चेप्टर को लेकर बागेश्वर बाबा धीरेन्द्र शास्त्री का भी बड़ा बयान सामने आया है.

उन्होंने कहा है कि कक्षा 3 की पुस्तक में एक पाठ्यक्रम चिट्ठी आयी है जोड़ा गया है ,जिसमे एक चिट्ठी का फोटो भी लगाया गया है, ये लव जिहाद को बढ़ावा देने वाला पाठ्यक्रम छापा गया है.

बागेश्वर बाबा बोले ये देश का दुर्भाग्य है, चिट्ठी का पाठ्यक्रम बच्चों को सिखाने के लिए अगर जोड़ना ही था, तो अहमद की जगह अमर व अन्य नाम भी हो सकते थे. अहमद ही क्यों रखा गया. उन्होंने बड़ा बयान देते हुए कहा कि, क्या प्रायोजित तरीके से तुम हिंदुओं की बेटियों को इन अहमदों के चक्कर में पडवाना चाहते हो ? अगर नही तो जो भारत के सोए हुए हिंदू हैं, एक अकेला बागेश्वर बाबा बोलकर क्या करेगा, क्या तुम्हारी जिम्मेदारी नहीं है ? क्या तुम्हारी बहन बेटियां नहीं है ? क्या तुम्हारा भारत नहीं है ?क्या तुम्हारा सनातन नहीं है तो तुम्हारे पूर्वजों में इस देश में जीवन नहीं जिया? इस भारत के सौ करोड़ हिन्दुओ की ये जिम्मेदारी है.

Advertisements