छत्तीसगढ़ में प्रीमियम शराब दुकान पर विवाद, आबकारी मंत्री बोले– अच्छी दुकान खुलेगी तो शौकीन लोग जाएंगे

छत्तीसगढ़ के आबकारी मंत्री लखनलाल देवांगन ने मनेंद्रगढ़ प्रवास के दौरान प्रीमियम शराब दुकानों पर अपना पक्ष रखा। उन्होंने कहा कि अच्छी दुकान खुलने से शौकीन लोगों को बेहतर सुविधा मिलेगी।

मंत्री ने अवैध शराब के मुद्दे पर कहा कि उन्हें हाल ही में आबकारी विभाग की जिम्मेदारी मिली है। उन्होंने विभागीय अधिकारियों की बैठक ली है। सभी अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि छत्तीसगढ़ में किसी भी सीमा से अवैध शराब नहीं आनी चाहिए। अवैध शराब की सूचना मिलने पर कार्रवाई न करने वाले अधिकारियों पर भी कार्रवाई होगी।

मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले समेत राज्य के अन्य जिलों में मिलावटी शराब की बिक्री के बारे में पूछे गए सवाल पर मंत्री ने कोई जवाब नहीं दिया। वे बिना कुछ कहे वहां से चले गए। मध्यप्रदेश से आने वाली अवैध शराब को रोकने के लिए विभाग द्वारा विशेष निगरानी की जाएगी।

जिले में बनेंगे दो नए इंडस्ट्रियल पार्क

मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले में एमएसएमई को प्रोत्साहन देने के लिए चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने एक समिट का आयोजन किया। कार्यक्रम में प्रदेश के उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन और स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने शिरकत की।

समिट में उद्योग मंत्री ने जिले के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं। उन्होंने केल्हारी और चिरमिरी में नए इंडस्ट्रियल पार्क बनाने की घोषणा की। साथ ही मनेंद्रगढ़ के मौजूदा इंडस्ट्रियल पार्क में बुनियादी सुविधाओं को बेहतर करने का आश्वासन दिया।

मंत्री ने जिले को विशेष पैकेज देने की भी बात कही।कार्यक्रम में व्यापारियों को डिजिटल समाधान और वित्तीय सहायता की जानकारी दी गई। छत्तीसगढ़ की नई उद्योग नीति की विस्तृत जानकारी साझा की गई।

इससे व्यापारियों को अपना व्यवसाय बढ़ाने में मदद मिलेगी। बाजार तक पहुंच बनाने के विषय पर भी विस्तार से चर्चा की गई।

 

Advertisements
Advertisement