पटना : राजधानी पटना के गर्दनीबाग में बुधवार को वक्फ संशोधन 2024 के विरोध में बड़े पैमाने पर धरना प्रदर्शन हुआ. इस प्रदर्शन में बिहार के विभिन्न जिलों समेत झारखंड, उड़ीसा और पश्चिम बंगाल से भी मुस्लिम समुदाय के लोग शामिल हुए. यह विरोध प्रदर्शन ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की अपील पर आयोजित किया गया था.
जिसमें कई बड़े मुस्लिम संगठनों के नेता और प्रतिनिधि मौजूद रहे। साथ ही राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के साथ ही जन सुराज से प्रशांत किशोर भी शामिल हुए, वही धरना में जदयू और चिराग पासवान के पार्टी को शामिल होने का निमंत्रण भेजा गया था, लेकिन पार्टी के नेता धरना में शामिल नहीं हुए.
हालांकि फुलवारीशरीफ जदयू से जुड़े मुस्लिम नेता धरना में शामिल हुए, फुलवारीशरीफ नप के चेयरमैन आफताब आलम भी सभी पार्षदों व पूर्व पार्षदों के साथ शामिल हुए.
प्रमुख मुस्लिम संगठनों की भागीदारी
धरना प्रदर्शन में इमारत-ए-शरिया, जमीयत उलेमा-ए-हिंद, जमीयत अहले हदीस, जमात-ए-इस्लामी हिंद, खानकाह मुजीबिया फुलवारीशरीफ और खानकाह रहमानी समेत कई प्रमुख मुस्लिम संगठनों के नेता शामिल हुए. उन्होंने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि वह वक्फ संपत्तियों पर कब्जा जमाने और उन्हें हड़पने की कोशिश कर रही है, जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
विरोध का कारण और समुदाय की चिंताएँ
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि वक्फ संपत्तियाँ मुस्लिम समाज के पूर्वजों द्वारा दान की गई संपत्तियाँ हैं, जिनका उद्देश्य समाज के कमजोर वर्गों की भलाई करना था. उन्होंने आरोप लगाया कि वक्फ संशोधन विधेयक लागू होने से शैक्षणिक संस्थानों, अस्पतालों, महिला केंद्रों और धार्मिक स्थलों से जुड़ी सदियों पुरानी वक्फ संपत्तियाँ नष्ट हो जाएंगी. इससे मुस्लिम समुदाय और अधिक गरीबी और अभाव में डूब जाएगा, जैसा कि सच्चर समिति की रिपोर्ट में पहले ही स्पष्ट किया जा चुका है.
सरकार से सार्थक संवाद की अपील
प्रदर्शनकारियों ने केंद्र सरकार से अपील करते हुए कहा कि यह खुला पत्र उत्पीड़न और अन्याय के विरुद्ध एक मजबूत रुख को दर्शाता है. उन्होंने स्पष्ट किया कि वे सार्थक वार्ता के लिए तैयार हैं, बशर्ते कि सरकार वास्तविक और प्रभावी नीति एवं सुधारों की दिशा में कदम उठाए। धरना प्रदर्शन के दौरान विभिन्न संगठनों ने सरकार को चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों को गंभीरता से नहीं लिया गया तो विरोध प्रदर्शन और तेज किया जाएगा.