सुभाष नगर में धर्मांतरण का भंडाफोड़: दो गिरफ्तार,बाइबल और होली वाटर बरामद…एक आरोपी धर्मांतरण की सामग्री लेकर फरार

भरतपुर: बजरंगदल और विश्व हिंदू परिषद की टीम ने धर्मांतरण के सेंटर को पकड़ा. वहां पर बच्चे, महिला और व्यक्तियों नौकरी, कपड़े, राशन का लालच देकर इकट्ठा किया गया था.  धर्मांतरण करवाने वाले दो व्यक्तियों को पकड़कर कोतवाली थाना पुलिस के हवाले किया. मौके से बाईवल, होली वाटर जब्त किया गया है.

बजरंग दल के नगर मंत्री लखन शर्मा ने बताया कि आज सुबह 11 बजकर 30 मिनट पर सूचना मिली कि सुभाष नगर स्थित कोली मोहल्ले में धर्मांतरण का सेंटर चलाया जा रहा है. धर्मांतरण के सेंटर पर काफी महिलाएं, बच्चे और व्यक्ति मौजूद हैं. उन्हें पैसा, मकान, कपड़ों, नौकरियों के लालच देकर वहां बुलाया गया है. तुरंत मौके पर बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद की टीम मौके पर पहुंची.

टीम को देखकर एक व्यक्ति वहां से कुछ सामग्री लेकर फरार हो गया. उसके बाद भी मौके से बाइबल, होली वाटर सहित धर्मांतरण के काम में ली जाने वाली चीजें बरामद की गई. जब धर्मांतरण के सेंटर के बारे में जानकारी की गई तो, पता लगा कि हरीओम कोली और योगेश कोली निवासी मथुरा गेट धर्मांतरण में लिप्त हैं. उस दोनों को पकड़कर बजरंगदल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने पुलिस को सौंप दिया है.  फिलहाल पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है.

Advertisements
Advertisement