अगर आप कूलर खरीदना चाहते हैं लेकिन आपका बजट ज्यादा नहीं है तो ये जानकारी आपके लिए है. यहां हम आपको 2 हजार से कम में आने वाले कूलर के बारे में बताएंगे जो आपको गर्मी से राहत दिला सकते हैं. इसके अलावा आप इन्हें खरीदकर अपने हजारों रुपये बचा सकते हैं. आपको बड़े साइज का कूलर नहीं लेना पड़ेगा पोर्टेबल कॉम्पैक्ट साइज कूलर से आपका काम चल सकता है. यहां जानें कि आखिर ये कूलर कैसे हैं और इनमें क्या-क्या खास फीचर्स हैं.
ये पोर्टेबल रिचार्जेबल कूलर आपके रूम को ठांड कर सकता है. ये एक पर्सनल एयर कूलर है जिसे चार्ज किया जा सकता है. बर्फ या पानी डालकर चलाया जा सकता है. ये कॉम्पैक्ट साइज कूलर पोर्टेबल है जिसे आप जब चाहे किसी भी रूम लेकर जा सकते हैं. आप इसे सफर में भी कैर कर सकते हैं. इसका लुक काफी क्लासी है. ये आपको ऑनलाइन ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन-फ्लिपकार्ट पर आसानी से मिल सकता है. इस पर आपको डिस्काउंट भी मिल रहा है. जिसके साथ ये आपको अमेजन पर मात्र 499 रुपये में मिल रहा
ये कूलर 3 स्पीड फैन और एलईडी लाइट के साथ आता है. जिसमें आपको रात में कोई एक्स्ट्रा लाइट जलाकर रखने की जरूरत नहीं पड़ेगी. कूलर की हल्की लाइट ही काफी होगी. इसमें वाटर टैंक मिलता है और इसमें फिल्टर भी लगा है. जिससे आपको साफ हवा मिलती है. इसे आप अमेजन और फ्लिपकार्ट से 899 रुपये में खरीद सकते हैं.
VALOREX पोर्टेबल मिनी एयर कूलर
इस पोर्टेबल मिनी कूलर में आपको 3 स्पीड कंट्रोल मिलते हैं. इसमें मिस्ट ह्युमिडीफायर का भी ऑप्शन है. इसका मतलब आप ठंडी ही नहीं खुशबू वाली हवा का भी मजा ले सकते हैं. इसे आप डिस्काउंट के साथ ऑनलाइन 1,799 रुपये में खरीद सकते हैं.
आपको ऑनलाइन अमेजन-फ्लिपकार्ट पर कई कूलर के ऑप्शन मिल रहे हैं. जिन्हें आप सस्ते में खरीद सकते हैं और डिस्काउंट का फायदा उठा सकते हैं