सीएमएचओ दफ्तर के सामने आदेश की कॉपी फाड़कर, जलाई:दुर्ग में एनएचएम कर्मचारियों का आंदोलन 15वें दिन जारी

दुर्ग में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के कर्मचारियों का विरोध प्रदर्शन तेज हो गया है। सोमवार को कर्मचारियों ने सीएमएचओ कार्यालय के बाहर जमकर नारेबाजी की और सीएमएचओ द्वारा जारी आदेश की कॉपी फाड़ कर जलाया गया।

जिले के करीब 850 राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के कर्मचारी हड़ताल पर हैं। हड़ताल के 15वें दिन कर्मचारियों ने सीएमएचओ डॉ. मनोज दानी का घेराव किया। कार्यालय के बाहर ही कर्मचारी नारेबाजी और प्रदर्शन करते रहे।

इसके बाद कर्मचारियों ने सीएमएचओ के उस आदेश की कॉपी को फाड़कर जलाया, जिसमें काम पर न लौटने पर नियमानुसार कार्रवाई की बात कही गई थी। इसी आदेश के विरोध में सोमवार को एनएएचएम कर्मचारियों ने सीएमएचओ से मुलाकात की।

कर्मचारी बोले- आश्वासन पर खत्म नहीं होगा आंदोलन वहीं इस मामले में एनएचएम कर्मचारी संघ के दुर्ग जिला अध्यक्ष डॉ. आलोक शर्मा ने दैनिक भास्कर को बताया कि 850 कर्मचारियों ने आज सीएमएचओ कार्यालय के सामने आदेश की प्रति को फाड़कर जलाया। किसी भी स्थिति में दमनकारी नीति नहीं चलेगी।

उन्होंने कहा, अगर हमारे एक भी कर्मचारियों को कुछ भी हुआ तो पूरे प्रदेश के 16000 कर्मचारी दुर्ग जिला आएंगे। यह आंदोलन अब आश्वासन पर खत्म नहीं होगा। 170 बार हम लोग पिछले डेढ़ साल में ज्ञापन दे चुके हैं। 20 साल से हम लोग काम कर रहे हैं। 20 साल का समय छोटा-मोटा समय नहीं है। जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं होती है तब तक आंदोलन जारी रहेगा।

मामले में दुर्ग के सीएमएचओ डॉ. मनोज दानी ने दैनिक भास्कर को बताया कि सचिव के निर्देशानुसार ही हड़ताल करने वाले कर्मचारियों को नोटिस जारी किया गया है। दुर्ग जिले के जो कर्मचारी यहां आए थे, उनका यह कंसर्न था कि कोई दमनकारी कार्रवाई नहीं होना चाहिए और मैंने उन्हें विश्वास दिलाया की दमनकारी कार्रवाई तो नहीं होगी लेकिन नियमानुसार कार्रवाई जरूर होगी।

Advertisements
Advertisement