Vayam Bharat

छत्तीसगढ़ में कोरोना की वापसी, बिलासपुर में मिला एक पॉजिटिव मरीज

बिलासपुर : जिले में कोराना ने फिर दस्तक दे दिया है. अपोलो अस्पताल में एक 66 वर्षीय मरीज में कोराना संक्रमण की जानकारी सामने आई है, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग में हडकंप मच गया है. फिलहाल, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है और मरीज का इलाज डाक्टरों के सरंक्षण में चल रहा है.

Advertisement

इस साल जिले में कोरोना का पहला केस : इस साल जिले में पहली बार फिर कोरोना से संक्रमित व्यक्ति मिला है. शहर के अपोलो अस्पताल में मरीज को भर्ती कराया गया है. 66 वर्षीय मरीज को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी, जिसका इलाज कराने वह अपोलो हॉस्पिटल पहुंचा था. बताया जा रहा है की संक्रमित मरीज की कोई ट्रैवलिंग हिस्ट्री भी नहीं है. हालांकि मरीज अन्य बीमारियों से भी ग्रसित है. लगभग साल भर बाद जिले में कोराना का कोई केस सामने आया है.

साल 2020 और 2021 के दौरान पूरे देश में कोरोना ने कोहराम मचाया था. कोविड वैक्सीनेशन के माध्यम से कोरोना कंट्रोल करने पूरे देश में लोगों कोवैक्सीन और कोविशील्ड के टीके लगाए गए, जब जाकर देशभर में कोरोना को नियंत्रित किया जा सका. फिलहाल, इस केस के सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है. इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग नोटीफिकेशन भी जारी कर सकती है.

Advertisements