Vayam Bharat

भिलाई में फिर चला बुलडोजर, नंदनी रोड में अतिक्रमण पर निगम की कार्रवाई

भिलाई: हाल ही में कर्बला कमेटी के अवैध अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाने के बाद भिलाई नगर निगम की टीम आज सुबह नंदिनी रोड पहुंची. वहां मेन रोड पर अतिक्रमण कर व्यवसाय करने वालों पर कार्रवाई की गई.अतिक्रमण के चलते इस रोड पर सड़क हादसे बढ़ने की शिकायत लगातार निगम को मिल रही थी. जिसके बाद भिलाई निगम की तरफ से अतिक्रमण करने वाले व्यवसाइयों नोटिस भेजा गया लेकिन नोटिस के बाद भी नहीं सुनने पर भिलाई नगर निगम की टीम सुबह 6 बजे बुलेडोजर लेकर पहुंची और कार्रवाई की. लगभग 35 दुकानों को हटाया गया.

Advertisement

भिलाई निगम के नोटिस के बाद भी नहीं हटाया अतिक्रमण: भिलाई नगर निगम उपायुक्त अशोक द्विवेदी ने बताया कि एक सप्ताह पहले दुकानदारों को नोटिस दिया गया था. नोटिस के बाद भी दुकानदारों ने दुकानें नहीं हटाई, जिसके बाद समय अविधि खत्म होने पर कार्रवाई की गई.

35 दुकानों पर कार्रवाई: अशोक द्विवेदी ने बताया कि नंदिनी रोड के मुख्य मार्ग से लगा सर्विस रोड लोगों के चलने फिरने के लिए होता है लेकिन सर्विस रोड पर अतिक्रमण कर उस पर व्यवसाय किया जा रहा था. रोड पर बिल्डिंग मटेरियल, रेत, गिट्टी फैलाकर व्यवसाय किया जा रहा था. इससे इस रोड पर हादसे बढ़ गए थे. इस वजह से दुकानों को हटाया गया. सुबह 6 बजे से लगभग 35 दुकानें हटाई गई. आगे भी और लोगों को नोटिस भेजा जाएगा.

Advertisements