इटावा में घूसखोर दरोगा गिरफ्तार, 5 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया

इटावा: इटावा में भ्रष्टाचार निरोधक दस्ते ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सहसों थाने के हनुमंतपुरा चौकी प्रभारी कपिल भारती को 5 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया. यह गिरफ्तारी हरदोई में तैनात सिपाही पवन की शिकायत पर हुई, जो इटावा के सहसों थाना क्षेत्र का रहने वाला है.

Advertisement

दरअसल, पवन और उसके भाई पर पुराने झगड़े के मामले में धारा 323, 504 और 506 के तहत मुकदमा दर्ज था.इस मुकदमे को रफा-दफा करने के लिए चौकी प्रभारी कपिल भारती ने पवन के भाई से रिश्वत की मांग की थी.

पवन ने इसकी शिकायत भ्रष्टाचार निरोधक दस्ते से की, जिसके बाद टीम ने जाल बिछाकर कपिल भारती को रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया. गिरफ्तारी के बाद टीम आरोपी दरोगा को सहसों थाने ले गई, जहां उनके खिलाफ मामला दर्ज किया जा रहा है. इटावा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि रिश्वत लेने का मामला संज्ञान में आया है और आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. आरोपी दरोगा को भ्रष्टाचार निरोधक अदालत में पेश करने के बाद जेल भेजा जाएगा। इस घटना ने पुलिस महकमे में खलबली मचा दी है.

Advertisements