फतेहपुर : आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने फतेहपुर के भाजपा जिला अध्यक्ष मुखलाल पाल और भदोही के विनीत जायसवाल पर आरोप लगाए हैं कि उन्होंने भाजपा में पद और टिकट दिलाने के लिए लाखों रुपए नकद लिए. इस मामले की जांच के लिए ठाकुर ने ईडी, सीबीआई और इनकम टैक्स विभाग से कार्रवाई की मांग की है.
ठाकुर ने ईडी, सीबीआई के निदेशक और इनकम टैक्स के डीजी को भेजे पत्र में कहा कि फतेहपुर के भाजपा जिला अध्यक्ष मुखलाल पाल पर आरोप हैं कि उन्होंने बांदा के अजीत गुप्ता को पद दिलाने के लिए 50 लाख रुपए नगद दिए, और पार्टी की आंतरिक जांच में यह आरोप प्रमाणित हुआ है.
वहीं, मई 2023 में भदोही के विनीत जायसवाल ने आरोप लगाया कि एक भाजपा विधायक ने उनकी पत्नी को नगर परिषद अध्यक्ष का टिकट दिलाने के लिए तीन किस्तों में 73 लाख रुपए नगद लिए और उनमें से 40 लाख रुपए वापस कर दिए. इस मामले की ऑडियो रिकॉर्डिंग भी उपलब्ध है. अमिताभ ठाकुर ने इन आरोपों को राजनीतिक भ्रष्टाचार और काले धन से जुड़ा हुआ बताते हुए समुचित जांच की मांग की है.