दंतेवाड़ा : दंतेवाड़ा में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में भारी भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है. जिसमें जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अवधेश गौतम पर किरंदुल थाना में FIR दर्ज की गई है. अवधेश पर सड़क निर्माण में भ्रष्टाचार का आरोप लगा है. PMGSY यानी प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना विभाग ने अवधेश गौतम पर FIR दर्ज करवाई है.पुलिस ने अवधेश की गिरफ्तारी के लिए कई जगह छापामार कार्रवाई की है.लेकिन बताया जा रहा है कि वो फरार हैं.
विधानसभा में उठा था मामला :आपको बता दें कि पिछले विधानसभा सत्र में दंतेवाड़ा जिले के धुर नक्सल प्रभावित इलाके मड़कामीरास से हिरोली तक सड़क निर्माण को लेकर कार्रवाई की घोषणा की गई थी. इस काम की स्वीकृति दो भागों में हुई थी. तत्कालीन कलेक्टर विनीत नंदनवार ने इस सड़क के निर्माण को दो भागों में बांटा. इसके लिए 1 करोड़ 96 लाख और 1 करोड़ 99 लाख स्वीकृत किए थे. इस सड़क की टेंडर प्रक्रिया भी सवालों में थी. तब राज्य में कांग्रेस की सरकार थी.
कांग्रेस जिलाध्यक्ष पर FIR (CORRUPTION IN PMGSY)
क्यों अवधेश पर दर्ज हुई FIR :कांग्रेस के जिला अध्यक्ष और ठेकेदार अवधेश गौतम ने जिला प्रशासन के साथ मिलकर इस काम को हासिल किया था. इसके एवज में तत्कालीन जिला प्रशासन को भी लाखों रुपए घूस के तौर पर देने की बात सामने आई है. जिला प्रशासन के दबाव में स्थानीय स्तर पर ठेकेदारों को इस टेंडर प्रक्रिया में हिस्सा लेने से रोक दिया गया था.अधिकारियों के साथ सेटिंग कर उन्होंने 10 प्रतिशत अधिक दर पर इसका कार्यादेश प्राप्त किया था.
विधानसभा में उठा था मामला :यह मामला विधानसभा सत्र में उठा था. बीजेपी विधायक अजय चंद्राकर ने दंतेवाड़ा जिले में जिला खनिज न्यास निधि (DMF) मद से PMGSY विभाग को एजेंसी बनाकर हिरोली-डोक्कापारा से मड़कामीरास तक बनाई गई सड़क पर भ्रष्टाचार का मामला उठाया था.प्रश्नकाल में विधायक अजय चंद्राकर ने इस सड़क पर गड़बड़ी का आरोप लगाया तो डिप्टी सीएम ने PMGSY एजेंसी दंतेवाड़ा के 5 अफसरों को सस्पेंड कर दिया था.इस मामले में ईई अनिल राठौर, ईई दामोदर सिदार, एसडीओ तारेश्वर दीवान, एई आरबी पटेल, इंजीनियर रविकांत सारथी, एक सब इंजीनियर की पहले ही मौत हो गई है. ईई अनिल राठौर रिटायर हो चुके हैं.इनके खिलाफ जांच जारी है.